खबर पसंद न आए तो नेताओं और दर्शकों के निशाने पर सबसे पहले न्यूज एंकर ही रहते हैं। न्यूज एंकरों पर दवाब बनाने के लिए कानूनी दावपेंच के साथ-साथ कवरेज के दौरान हूटिंग, नारेबाजी, ठेलम – ठेली और बैनर पोस्टर पर अभद्र टिप्पणी आदि का सहारा भी लिया जाता है।
यह भी पढ़े ♦ दीपक चौरसिया, अजीत अंजुम और अजय कुमार वांटेड हैं!
किसान रैली में नामी एंकरों के डॉगी इमेज !
लंबे समय से चले आ रहे किसान आंदोलन के दौरान भी कुछ ऐसा ही दिखायी दे रहा है। किसान नेताओं को जिनकी खबर पसंद आ रही है, उनका स्वागत किया जा रहा है और जिनकी खबर पसंद नहीं आ रही, उनका तिरस्कार किया जा रहा है। मसलन आजतक की प्रमुख एंकर चित्रा त्रिपाठी जब मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत की कवरेज करने गयी तो भीड़तंत्र ने उन्हें उस जगह को छोड़ने पर मजबूर कर दिया। एंकरों के साथ इस तरह के मसले हाल में काफी बढ़े हैं। इसी तरह का एक और दिलचस्प मामला और देखने को मिला जिसे मीडिया खबर के एक पाठक ने हमारे पास भेजा है।
यह भी पढ़े ♦ अब ब्रेकिंग न्यूज़ टीवी स्क्रीन की मोहताज़ नहीं,देखें ब्रेकिंग न्यूज पोस्टर
डॉग नंबर-1, डॉग नंबर-2 वाले पोस्टर
यह एक पोस्टर है जो किसान रैली (उत्तरप्रदेश) का है। इसमें देश के कई नामी एंकरों पर छींटाकशी की गई है और उनकी नंबरिंग डॉग नंबर-1, डॉग नंबर-2 आदि से की गई है। इस नंबरिंग में जी हिंदुस्तान के एंकर (पूर्व) सरफराज सैफी को डॉग नंबर1 तो रिपब्लिक भारत के अर्नब गोस्वामी को डॉग नंबर2, जी न्यूज के सुधीर चौधरी को डॉग नंबर3 और इंडिया टीवी के मशहूर एंकर और वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा को डॉग नंबर4 बताया गया है। पोस्टर से भी मन नहीं भरा तो कुछ लोगों ने पोस्टर पर जूते भी चलाए और एंकरों को मोदी का दलाल, कुत्ते और न जाने क्या – क्या कहा!