एनडीटीवी के सहारे सच को झूठलाने की कोशिश करना थानवीजी को शोभा नहीं देता

संजीव सिन्हा

एनडीटीवी के एक कार्यक्रम ‘गुजरात में विकास कहां है?’ को Om Thanvi जी प्रचारित कर रहे हैं। दुनिया जानती है कि गुजरात में कितना विकास हुआ है। राजीव गांधी फाउंडेशन से लेकर यूपीए के योजना आयोग तक ने गुजरात में हुए विकास-कार्य की जमकर प्रशंसा की है।
सच को झूठलाने की कोशिश करना थानवीजी को शोभा नहीं देता।

M.s. Bohra ॐ थानवी मोदी विरोधी ग्रंथी से पीड़ित है या मोदी विरोध में ही अपना लाभ देखते है। ऐसे संपादको की बातो को पेड़ मीडिया जेसा ही लेना चाहिए। ये कभी निष्पक्ष होने का साहस कर ही नहीं सकते क्युकी स्वार्थ ही इनका उद्देश्य है।

Amar Singh Kalhans पुण्य प्रसून वाजपेयी के बाद थानवी जी एकमात्र ऐसी विभूति हैं जो ‘क्रांतिकारी’ काम कर रहे हैं ……… क्रांतिकारी ! बहुत ही क्रांतिकारी !

Dhananjay Kumar रवीश ने जो भी साबित करना चाह रहे हैं वह गलत है । इसीलिए मैं रवीश को रबिश (कचरा) कहता हूं । उसने अपनी छवि तो एक गंबई और भोले भाले पत्रकार की बना ली है लेकिन अंदर से बहुत बड़ा बेइमान है ।

Dhananjay Kumar रवीश ने जो भी साबित करना चाह रहे हैं वह गलत है । इसीलिए मैं रवीश को रबिश (कचरा) कहता हूं । उसने अपनी छवि तो एक गंबई और भोले भाले पत्रकार की बना ली है लेकिन अंदर से बहुत बड़ा बेइमान है ।

(स्रोत-एफबी)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.