दर्शकों की पसंद एनडीटीवी का प्राइम टाइम – सर्वे

zee news editor arrest

टीआरपी के आंकड़े शायद और कुछ कहते होंगे. लेकिन दर्शकों के एक बड़े वर्ग की पसंद रात 9 से 10 बजे के बीच एनडीटीवी इंडिया पर प्रसारित होने वाला कार्यक्रम प्राइम टाइम है. मीडिया खबर डॉट कॉम के ऑनलाइन सर्वे में ये तथ्य उभर कर सामने आया है.

सवाल के रूप में पूछा गया था कि रात 9 से 10 बजे के बीच आप कौन सा समाचार चैनल देखना पसंद करते हैं? जवाब में सबसे ज्यादा मत एनडीटीवी इंडिया के पक्ष में पड़े. 37% दर्शकों ने एनडीटीवी के पक्ष में वोट डालकर अपने पसंद की मुहर लगायी. उसके आस – पास भी कोई दूसरा चैनल नहीं पहुँच पाया.

गौरतलब है कि रात 9 से 10 बजे के बीच एनडीटीवी इंडिया पर प्राइम टाइम नाम से एक बहस का कार्यक्रम प्रसारित होता है जिसे रवीश कुमार अपने खास अंदाज़ में पेश करते हैं.

दूसरे नंबर पर आजतक रहा. उसके पक्ष में 15% वोट पड़े. ज़ी न्यूज़ और एबीपी न्यूज़ के बीच काँटें की टक्कर रही और बहुत कम अंतर से ज़ी न्यूज़ एबीपी न्यूज़ से आगे रहने में कामयाब रहा. 8.4% वोट के साथ ज़ी न्यूज़ तीसरे और 8.2% वोट के साथ एबीपी न्यूज़ चौथे स्थान पर रहने में कामयाब रहा. अप्रत्याशित रूप से इंडिया न्यूज़ पांचवें स्थान पर रहने में कामयाब रहा. संभवतः दीपक चौरसिया के कारण ऐसा हुआ है.

सर्वे में 1033 वोट पड़े. ऐसी व्यवस्था की गयी थी कि एक दिन में एक बार से ज्यादा किसी आईपी एड्रेस से दुबारा वोट नहीं डाला जा सके. सर्वे की पूरी रिपोर्ट :

रात 9 से 10 बजे के बीच आप कौन सा समाचार चैनल देखना पसंद करते हैं?


  1. एनडीटीवी इंडिया 382 37%
  2. आज तक 155 15%
  3. ज़ी न्यूज़ 87 8.4%
  4. एबीपी न्यूज़ 85 8.2%
  5. इंडिया न्यूज़ 71 6.9%
  6. डीडी न्यूज़ 64 6.2%
  7. आईबीएन7 54 5.2%
  8. इंडिया टीवी 42 4.1%
  9. न्यूज़ एक्सप्रेस 39 3.8%
  10. न्यूज़ 24  20 1.9%
  11. समय 20 1.9%
  12. लाइव इंडिया 14 1.4%

Number of Voters: 1033
First Vote: Tuesday, 26 February 2013 07:18
Last Vote: Monday, 11 March 2013 19:34

Visit : https://mediakhabar.com/component/poll/30-news-channel.html

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.