-अभय सिंह-
सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने के बहाने केजरीवाल ने बड़ी चतुराई से सोशल मीडिया वीडियो जारी किया। जिसका परिणाम ये हुआ की वे रातों रात भारत की बजाय पाकिस्तान के हीरो बन गए।
शायद 9 नवम्बर को पाकिस्तान के सारे चैनल ndtv के 1 दिन के प्रतिबन्ध के विरोध में ब्लैकआउट हो जाए।
2008 के मुम्बई आतंकी हमले में भारतीय मिडिया रिपोर्टिंग की पूरे विश्व में आलोचना हुई।इसमें NDTV को सर्वाधिक दोषी माना गया यूपीए सरकार ने NDTV को कई मामलो में दोषी पाया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की क्योकि इसे कांग्रेसी चैनल का तमगा हासिल था।
पठानकोट में भी NDTV ने यह दोहराया तो सरकार के मामूली कार्रवाई की तो शहीद बनने की कोशिश में लगे है।
देश के जवानों की जान जोखिम में डालकर जानबूझकर पाकिस्तानी आतंकियों की मदद करना कहाँ की पत्रकारिता है।
NBA,EDITORS GILLED जैसे प्रभावहीन संस्थानों की आंड़ में आप कब तक अपने कलंक को धोएंगे।
2000 करोड़ रूपये से अधिक मनी लांड्रिंग ,फेमा ,धोखाधड़ी,फ़र्ज़ी कम्पनियो,के कई गंभीर मामले पहले से ही NDTV पर दर्ज है। आखिर किस मुँह से NDTV अपने को अपने को दूध का धुला बताएगा ।
अभय सिंह
राजनैतिक विश्लेषक