जॉय सुब्रतो
दर्शक की नज़र से
न्यूज़ नेशन बदल रहा है.उसने अपने आप को चुनावी चाशनी मे डुबाने क़ी बेहतर कोशिश की और वो कोशिश दिखी भी है.सबसे बेहतर दिखा अजय कुमार का अखाड़ा जिसने खबरों को समझाने के साथ साथ मुद्दोँ की महाभारत शुरु की.
अजय कुमार दबंग थे कहते रहे ,आप नेता है ,जवाबदेही आपकी हीं है ,देश आपको देख रहा है. प्राइम टाइम मे न्यूज़ नेशन अपनी सबसे मजबूत और शक्तिशाली माहौल मे उतर रहा था ,इस बार वक़्त था : “राजनीति ” का. एक ऐसा प्रोग्राम जिसनें राजनितिक पार्टियों का पोर्स्टमार्टम कर दिया. भाजपा ,congress,sp etc अन्य बड़ी पार्टियों की कहानी नये अंदाज़ मे दिखी. एक नईं इबारत जो हिन्दुस्तान की पार्टीयों का गुणगान करने की बजाय ,उनके इतिहास और वर्तमान मे अन्तर दिखा रही थी ,वही न्यूज़ नेशन वृत्त चित्र यानि डॉक्यूमेन्ट्री की एक और गाथा बाजार मे लेकर आ रहा था ,”बदल गए नेता जी ” इस सीरीज का नाम रखा गया
‘इस बार सवाल हिन्दुस्तानी नेताओ के बदलते चरित्र पर था ,नेता की कहानी उसकी ज़िन्दगी मे आये बदलाव,यह किसी व्यक्ति की बायोग्राफ़ी जैसा था ,देश को समझाने की यह नई समझ शानदार दिखी ,बेहतर दिखी ,चींखने और चिल्लाने की विरासत से अलग दिखी ,देश चाहता भी यही था ,लाग लपेट ना दिखे ,बस आईना दिखे
Ndtv और न्यूज़ नेशन इस बार चुनावी रेस मे आगे दिखाईं पड्ते है
joy subrato
Kolkata