सत्यानंद निरुपम
एनडीटीवी इंडिया पर प्राइम टाइम में भूमि अधिग्रहण अध्यादेश का विरोध करने दिल्ली आये किसानों को देख रहा हूँ। फ्लाईओवर के बगल से वो सड़क पर बढ़े जा रहे हैं नारा लगाते। उत्साह का आवेग नहीं, पहुँचने का अनुशासन है उनके चलने में। कैमरा बार-बार एक बूढ़े किसान के घुटनों के निचले हिस्से पर एक मौके पर फोकस होता है। उसके फटे जूतों की हालत देख रहा हूँ। कैमरा आग्रहपूर्वक दिखा रहा है। यह असल किसान की असल हालत है। गांव-जवार याद आ रहा है। बेचैन हूँ। फिर भी देख रहा हूँ। यह वह सचाई है जिससे नजर नहीं फेर सकता। चैनल नहीं बदल सकता।
@fb