प्रेस विज्ञप्ति
भोपाल, 31 अक्टूबर / माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर पर 31 अक्टूबर 2014 को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बृज किशोर कुठियाला ने विद्यार्थियों, शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।
पूरे देश में आज 31 अक्टूबर 2014 को सरदार पटेल का जन्म दिवस राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर पत्रकारिता विश्वविद्यालय के प्रांगण में सभी ने राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने एवं राष्ट्रीय एकता का संदेश फैलाने की शपथ ली। साथ ही देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान देने की भी शपथ ली। शपथ ग्रहण करने के उपरांत अपने संक्षिप्त उद्बोधन में प्रो. कुठियाला ने कहा कि सरदार पटेल ने राष्ट्र निर्माण में अभूतपूर्व योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि आज राष्ट्रीय एकता के साथ हमें एकात्मता के भाव को भी समझना होगा। राष्ट्रीय एकता, अखण्डता के साथ एकात्मता की भावना से ओतप्रोत होकर ही एक विकसित राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है। उन्होंने विश्वविद्यालय के समस्त युवा विद्यार्थियों से राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान सुनिश्चित करने की अपील की।
विश्वविद्यालय के समस्त शैक्षणिक विभागों में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक एवं रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इसके अंतर्गत सरदार पटेल एवं राष्ट्रीय एकता, अखण्डता एवं सुरक्षा से जुड़े विभिन्न विषयों पर भाषण प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, स्केचिंग प्रतियोगिता, डिजिटल ईमेज मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही विशेषज्ञों के व्याख्यान भी आयोजित किये गये। विद्यार्थियों के लिए सरदार वल्लभ भाई पटेल पर बनी फिल्म ‘सरदार’का प्रदर्शन भी किया गया।