जगदीश्वर चतुर्वेदी
सच आँखों को दिखता है। सच यह है कि केजरीवाल हाल में पैदा हुआ नेता है ,और मोदी कई दशकों से राजनीति कर रहे हैं। मोदी पर भाजपा और कारपोरेट घराने सैंकड़ों अरब रुपये खर्च कर रहे हैं। केजरीवाल के पास न तो इतना धन है और न उतना जनबल ही है जो भाजपा के पास है।
इसके बावजूद बनारस में मोदी के रथ को केजरीवाल ने अटका दिया है और वे जिस निष्ठा और ईमानदारी से आम लोगों के बीच में प्रचार कर रहे हैं और उनके पक्ष में देश से सैंकड़ों ईमानदार लोग जाकर प्रचार कर रहे हैं वह अपने आप में मोदी की चमक को फीका करने के लिए काफी है।
इसके अलावा केजरीवाल की मीडिया तैयारी और मीडिया को लामबंद करने की क्षमता ने मोदी के मीडियारथ को पंक्चर कर दिया है। केजरीवाल ईमानदारी के प्रतीक बनकर सामने आए हैं और मोदी कारपोरेट लूट के प्रतीक। क्या यही कम बड़ी उपलब्धि है ?
(स्रोत-एफबी)
jagdishvar ji ko modi phobia ho chuka hai. Aur wo faltu ki tarah likhte hai. AAP konse jag ki bat kar rahe ho jisme kejriwal imandari ke pratik hai.