पंजाब केसरी में आज प्रमुखता से मोदी की दिल्ली रैली की खबर छापी गयी है. लेकिन ये खबर कम और मोदी का विज्ञापन ज्यादा लगता है.पंजाब केसरी ने अपने टाईटल ‘पंजाब केसरी’ के ठीक ऊपर जैसे मोदी की तस्वीर लगायी है उससे साफ़ झलकता है कि खबर के नाम पर ये एक तरह विज्ञापन है जिसका मकसद दिल्ली चुनाव के मद्देनज़र भाजपा का प्रचार – प्रसार करना है. वैसे क्या फर्क पड़ता है? पंजाब केसरी पत्रकारिता के लिए कब जाना जाता था? जब-जब बड़े संस्थान लोट रहे हों तब पंजाब केसरी लोट गया तो क्या? देखें पंजाब केसरी का ‘पन्ना’ –
नयी ख़बरें
टेलीविजन पत्रकार अभिषेक उपाध्याय की किताब यूपी टू यूक्रेन
टेलीविजन पत्रकार अभिषेक उपाध्याय रचनात्मक है और यही वजह है कि रिपोर्टिंग के साथ-साथ वे लिखते-पढ़ते भी रहते हैं।
इसी रचनात्मकता को शब्दों में...