उड़ी में भारतीयों जवानों की शहाडत के बाद देशभर में गुस्से का माहौल है और पूरा देश चाहता है कि पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए.
समाचार चैनल जनता के मिजाज को समझते इसी पर लगातार ख़बरें कर रहे हैं और ऐसी – ऐसी स्टोरी कर रहे हैं कि मानों बस युद्ध अब शुरू हुआ या तब.
इसी मुद्दे पर जब एबीपी न्यूज़ के संपादक मिलिंद खांडेकर ने फेसबुक पर स्टेट्स डाला तो वरिष्ठ पत्रकार ओम थानवी ने उसपर तंज कसते हुए लिखा –
भारत का कथित वार रूम। तीनों सेनाध्यक्ष और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार। मोदी को बताया जा रहा है कि पाकिस्तान पर हम किस तरह हमला बोलेंगे। ख़बर कहती है “रेत के मॉडल” बनाकर समझाया गया है!
रेत के मॉडल? हमले की इतनी सुविचारित योजना? वह भी रक्षामंत्री की अनुपस्थिति में? और योजना की या उसकी बैठक की ख़बर हमले से पहले टीवी को? … ख़बरों के नाम पर क्या-क्या नहीं हो रहा है!