टीवी न्यूज़ स्क्रीन पर हमेशा कुछ – न – कुछ चलता रहता है. ख़बरें बदलती रहती हैं और पुरानी ख़बरों की जगह नई ख़बरें लेती है. बकौल आजतक के पूर्व न्यूज़ डायरेक्टर कमर वहीद नकवी के मुताबिक़ ख़बरें ख़बरों से लड़ती है और इस लड़ाई में एक खबर की मौत होती है. इसलिए ख़बरों को लेकर आपाधापी होती है. इस आपाधापी और भागमभाग के बीच टिकर और स्क्रॉल पर बैठने वालों को बेहद सजग रहना पड़ता है. ध्यान जरा बंटा, कीबोर्ड पर कोई गलत शब्द दबा नहीं कि सीधे स्क्रीन पर फ्लैश हो जाएगा और गालियाँ पड़नी शुरू.
लेकिन तमाम सावधानियों के बावजूद गलतियाँ होती रहती हैं और सोशल मीडिया पर इसका मजाक भी बनता रहता है. ऐसी ही एक गलती आज इंडिया टीवी से हुई जब उसने ‘सपूत’ की जगह ‘सबूत’ लिख दिया और मीडिया खबर के एक जागरूक पाठक ने तुरंत इसकी तस्वीर खींचकर हमें व्हाट्सअप के जरिए भेज दी.आप भी देखिये और आनंद लीजिए. हालाँकि इसे तुरंत ही ठीक भी कर लिया गया. उस लिहाज से ये अच्छी बात है कि संपादक सजग हैं और होना भी चाहिए क्योंकि दर्शकों की नज़र आप पर है. (दर्शक की नज़र से)