एक कहावत है दुनिया आपकी मुठ्ठी में. पहले का तो पता नहीं,लेकिन अब मोबाईल ने इसे संभव कर दिखाया है. अब दुनिया आपकी मुठ्ठी में न सही मोबाईल में जरूर कैद हो गयी है. मोबाईल पर आप गाने सुन सकते हैं, वीडियो देख सकते हैं, बैंकिंग कर सकते हैं, ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं,खाने का आर्डर दे सकते हैं,अपनी पसंद की वेबसाइट देख सकते है.
इसी को ध्यान में रखते हुए मीडिया वेबसाईट मीडिया खबर डॉट कॉम ने अपना मोबाईल थीम वाला वेबसाईट लॉन्च किया है जिससे मीडिया खबर देखना और भी अधिक आसान हो गया है. इसके लिए कुछ अलग से करने की भी जरूरत नहीं है. मोबाईल यूजर जैसे ही साईट पर क्लिक करेगे तो मोबाईल वर्जन ही ऑटोमेटिक खुलेगा.
इसमें पहले की तुलना में पोस्ट ज्यादा व्यवस्थित और साफ़-सुथरा नज़र आएगा. पहले नवीनतम पांच पोस्ट आयेंगे. फिर नीचे अपलोड मोर का ऑप्शन आएगा. उस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो और पांच ख़बरें खुलेंगी और ऐसी ही जितनी ख़बरें आप देखना चाहे देख सकते हैं.पोस्ट को आप चाहे तो शेयर भी कर सकते हैं. शेयर करने के लिए एफबी,ट्विटर,गूगल प्लस आदि के ऑप्शन पोस्ट के साथ दिए हुए हैं.
लेकिन यदि आपको मीडिया खबर का मोबाईल वर्जन पसंद नहीं आता है और आप रेगुलर वेबसाईट ही देखना चाहते हैं तो सबसे अंत में रेगुलर थीम स्विच करने का ऑप्शन भी दिया हुआ है. यानी अब मीडिया खबर देखना हुआ और भी अधिक आसान तो फिर देर किस बात की, अपना मोबाईल उठाइए और मीडिया की ख़बरों के लिए लॉग इन करें www.mediakhabar.com.