मनीष तिवारी ने जारी किया रोजगार समाचार का नया लोगो

सूचना और प्रसारण मंत्री मनीष ति‍वारी ने रोजगार समाचार के नए लोगो का अनावरण कि‍या , उर्दू रोजगार समाचार का इलेक्ट्रॉनि‍क संस्करण भी शुरू

सूचना और प्रसारण मंत्री मनीष ति‍वारी ने रोजगार समाचार का नया लोगो जारी किया है. इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि ‍इस नई पहल से प्रकाशन को न केवल नई ब्रांड पहचान मि‍लेगी बल्कि ‍ आकांक्षी युवाओं के लि‍ए आकर्षक भी होगा। उन्होंने यह बातें आज दि‍ल्लीब के प्रगति ‍मैदान में प्रकाशन वि‍भाग द्वारा आयोजि‍त लोगो के शुभारंभ के मौके पर कही।

इस मौके पर सूचना और प्रसारण मंत्री ने कहा कि उर्दू भाषा में रोजगार समाचार का इलेक्ट्रॉनि‍क संस्कवरण शुरू करना भी एक महत्वसपूर्ण कदम है जि‍ससे इसकी पहुंच अधि‍क लोगों तक हो सकेगी। उन्होंने कहा कि प्रकाशन वि‍भाग की यह पहल भी सराहनीय है जि‍समें तकनीक की मदद से रोजगार समाचार लोगों तक पहुंचाया जाना संभव हुआ। श्री ति‍वारी ने कहा कि ‍इस प्रकाशन में वि‍कास, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्री्य मामलों इत्यादि ‍जैसे जनहि‍त से जुड़े कुछ मुद्दों आलेख होना चाहि‍ए। उन्होंने प्रकाशन वि‍भाग को कहा कि भविष्य के इसके संस्करण में दो से चार पन्नों पर ऐसे आलेख होने चाहि‍ए।

इस मौके पर मनीष ति‍वारी ने इंडि‍या 2013 और भारत 2013 का एक संदर्भ वार्षिक पुस्तिका भी जारी की जि‍समें 1997 से अब तक भारत सरकार के वि‍भि‍न्नच मंत्रालयों और वि‍भागों की गति‍वि‍धि‍यों, वि‍कास और उपलब्धिद‍यों पर सूचनाओं का सटीक और वि‍स्तृकत संग्रह है।

रोजगार समाचार का यह लोगो नई दि‍ल्लीस में कॉलेज ऑफ आर्टस की घरेलू प्रति‍योगि‍ता से चुना गया। लोगो में लेंस के सहारे नौकरी तलाशते युवा को दि‍खाया गया है।

देशभर में प्रति सप्ताहिक चार लाख प्रति‍यों के प्रसार के साथ रोजगार समाचार केंद्र और राज्यस सरकारों के वि‍भि‍न्नक संगठनों में रोजगार के अवसरों के बारे में आकांक्षी युवाओं को जानकारी मुहैया करता है। यह एक साथ तीन भाषाओं हि‍न्दी, अंग्रेजी और उर्दू में प्रकाशि‍त होता है। उूर्द भाषा जानने वालों के लि‍ए तकनीकी सुवि‍धा का लाभ देते हुए उर्दू रोजगार समाचार का इलेक्ट्रॉनि‍क संस्केरण भी शुरू कर दि‍या गया है। अगस्तष 2012 से अंग्रेजी और हि‍न्दी में भी रोजगार समाचार के इलेक्ट्रॉनि‍क संस्कंरण शुरू हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.