चैनल वन के स्पोर्ट्स एटिडर मनीष शर्मा इंटरनेशनल सेमिनार के लिए चयनित

मनीष शर्मा
मनीष शर्मा

चैनल वन में स्पोर्ट्स एडिटर/एंकर और प्राइम टाइम प्रोग्राम देख रहे मनीष शर्मा का चयन कोलंबो में श्रीलंका खेल मंत्रालय की ओर से 3 से 7 सितंबर के बीच आयोजित होने वाले दो दिनी इंटरनेशन स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट ट्रेनिंग वर्कशॉप-कम-सेमिनार के लिए हुआ है। पहले इस वर्कशॉप का आयोजन 7 से 8 अगस्त के बीच होना था। लेकिन अब अब इसका आयोजन 3 से 7 सितंबर के बीच श्रीलंका खेल मंत्रालय के ऑडिटोरियम में किया जाएगा।

भारत से कई खेल पत्रकारों ने इस कार्यक्रम के लिए अपना रिज्यूम भेजा था। चयनित होने वाले खेल पत्रकारों में एएनआई के अमितेष श्रीवास्तव भी शामिल थे, जो निजी कारणों से सेमिनार में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इस दो दिनी ट्रेनिंग वर्कशाप में भारतीय खेल पत्रकार श्रीलंका और बाकी देशों के खेल पत्रकारों के साथ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के अपने अनुभवों को साझा करेंगे। श्रीलंका खेल मंत्रालय ने इस वर्कशॉप-कम-सेमिनार का आयोजन अपने खेल पत्रकारों में सुधार और बेहतरी के लिहाज से किया है।

मनीष शर्मा पिछले करीब दस साल से मीडिया में सक्रिया हैं और अमर उजाला, दैनिक जागरण, राष्ट्रीय सहारा, महुआ न्यूज में एक दशक से भी ज्यादा का समय गुजार चुके हैं। पिछले साल मनीष शर्मा का पहला इंग्लिश फिक्शन नॉवेल लव-ऑल भी जारी हुआ था और वह एक और इंग्लिश फिक्शन नॉवेल पर काम कर रहे हैं, जो जल्द ही बाजार में आएगा।

आमंत्रण पत्र की कॉपी –

Mr. Manish Sharma

L-37, Sector 11, Noida

Dear Mr. Sharma,

Official Invitation for the Sports Journalist Training Workshop

from September 03 and 07, 2014 in Sri Lanka

This is to inform you that the dates have been confirmed to hold the Sports Journalist Training Workshop from September 03 to 07, 2014 in Colombo, Sri Lanka. The Air fares for your trip to Colombo will be provided by the Ministry of Sports, Sri Lanka.

We will inform you the flight details during the cause of the day following the confirmation from the ticket office.

I shall be please if you could take necessary action to apply for your leave in this regard.

Thank you

Harsha B Abeykoon

Media Secretary

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.