21 राज्यों के तकरीबन 350 स्थानों पर ये शिविर लगाए जायेंगे : वैसे तो समृद्ध जीवन फाउंडेशन द्वारा हरेक साल रक्तदान शिविर लगाया जाता है. लेकिन इस बार इसका बड़े पैमाने पर प्रचार – प्रसार हुआ. बॉलीवुड के सितारों से लेकर बड़े – बड़े नेताओं ने इस मुहिम से जुडकर रक्तदान करने की अपील की है.
रक्तदान के इस मुहिम में आम जनता के अलावा बड़ी संख्या में सेलिब्रिटीज और राजनेता भी शामिल होंगे. उम्मीद की जा रही है कि शिविर में रामविलास पासवान समेत कई और केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे. इसके अलावा सेवानिवृत्त जनरल वीके सिंह, मुख्तार अब्बास नकवी, विनय कटियार, पूर्व क्रिकेटर कीर्ती आजाद, अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, रवि किशन आदि कई जानी-मानी हस्तियाँ भी ब्लड डोनेशन कैम्प में शिरकत करेंगे.
समृद्ध जीवन फाउंडेशन के सीएमडी डा. महेश मोटवार ने कहा कि, ‘ब्लड डोनेशन कैम्प लगाकर हमने एक छोटा सा कदम उठाया है लेकिन यदि युवावर्ग आगे आकर रक्तदान करता है तो बड़ा बदलाव हो सकता है. रक्तदान करना छोटा सा काम है लेकिन किसी दूसरे जरूरतमंद के जीवन में अहम भूमिका अदा कर सकता है.’
समृद्ध जीवन फाउंडेशन द्वारा आयोजित रक्तदान की इस मुहिम को 21 राज्य के मुख्यमंत्रियों का समर्थन हासिल है. इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्रालय, रेड क्रॉस सोसाइटी और दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन भी सहयोग कर रहा है और उम्मीद की जा रही है ये देश का सबसे बड़ा रक्तदान शिविर होगा.
रक्तदान के इस महाकुंभ के बारे में और अधिक जानकारी यहाँ जाकर प्राप्त कर सकते हैं –
http://samruddhajeevanfoundation.in/