भारत में महिलाओं के लिए लिखना आज भी आसान नहीं : मृणाल पांडे
दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्रीराम कालेज में मनोहर श्याम जोशी की याद में मनोहर श्याम जोशी मेमोरियल लेक्चर का आयोजन किया गया. गौरतलब है कि मनोहर श्याम जोशी ने धारावाहिक ‘हमलोग’ के जरिए सोप ओपेरा के युग की शुरूआत की. इसके अलावा मुंगेरी लाल के हसीन सपने, कक्काजी कहिन, बुनियाद जैसे कई और धारावाहिक भी लिखे.
मनोहर श्याम जोशी मेमोरियल लेक्चर की मु्ख्य वक्ता प्रसार भारती की चेयरपर्सन और प्रसिद्ध लेखर- पत्रकार मृणाल पांडे थी. उन्होंने किस्सागोई पर अपनी बातें कहीं.
किस्सागोई के ऐतिहासिक पक्ष से लेकर मौजूदा समय तक की तमाम परतों पर उनकी बातें बेहद सार्थक रहीं. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि भारत में महिलाओं के लिए लिखना आज भी आसान नहीं.