अज्ञात कुमार
सहारा न्यूज़ नेटवर्क में अपने वरिष्ठ तथा अन्य सहयोगियों का स्टिंग करके उन्हें ब्लैकमेल करने वाले पत्रकार खालिद रज़ा खान के बारे में सूचना है की अब उसने इ -टी वी (उर्दू ) का दामन थाम लिया है।
खालिद रज़ा खान सहारा न्यूज़ नेटवर्क के उर्दू चैनल “आलमी समय” में आउटपुट -हेड के तौर पर काम कर रहा था । हालांकि बतौर पत्रकार तो उनकी सेवा कुछ ख़ास नहीं रही, लेकिन सहारा में अपने वरिष्ठ अधिकारी एवं कुछ अन्य सहयोगियों का स्टिंग करके उसने खासी चर्चा बटोर ली ।
बताया जाता है की पिछले दिनों खालिद रज़ा खान ने एक एंकर का स्टिंग किया था, जिसके बाद उसे कई सहयोगियों का ग़ुस्सा झेलना पड़ा था, की अचानक उसने फिर से सहारा के ही एक वरिष्ठ अधिकारी का स्टिंग कर लिया, जिसके बाद खालिद को लेकर सहारा कर्मियों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुँच गया, और सभी उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे, जिसके बाद उसे “आलमी समय” के आउट पुट -हेड की ज़िम्मेदारी से हटा कर एक वरिष्ठ आदिल ज़ैदी को आउटपुट हेड की ज़िम्मेदारी दे दी गयी।
ये मामला सहाराश्री तक भी ले जाया गया जिसपर उनकी सख्त प्रतिकिर्या देखने को मिली और उन्होंने तुरंत खालिद को संस्था से अलग करने का निर्देश जारी किया, जिसके बाद से ही अनुमान लगाया जा रहा था की सहारा में खालिद के दिन गिनती के रह गए हैं। सहाराश्री एवं सभी वरिष्ठ अधिकारीयों का मांनना था की ऐसा कर्मचारी जो खुद अपने वरिष्ठ एवं अपने साथ काम करने वालों का स्टिंग करके उन्हें ब्लैकमेल करता है, उससे तुरंत इस्तीफा लेना चाहिए।
खालिद ने इसके बाद अपनी नौकरी के लिए दिल्ली में कई मीडिया हाउस के चक्कर लगाए, परन्तु दिल्ली में हर जगह उसके लिए जब दरवाज़े बंद दिखे तो आखिरकार, उसने हैदराबाद स्थित इ टी वी-उर्दू में अपने एक मित्र के जरिया अपने लिए नया रास्ता बनाने के लिए उसके हाथ पैर जोड़े, और फिर खालिद को दिल्ली छोड़ना पड़ा और उसने किसी तरह पिछले सप्ताह इ टी वी-उर्दू के हेड ऑफिस हैदराबाद में ज्वाइन कर लिया। देखने वाली बात यह होगी की अपने सहयोगियों का स्टिंग करके उन्हें ब्लैकमेल करने वाले माहिर पत्रकार की पत्रकारिता अब नयी जगह पर कौन सा गुल खिलाएगी।
(सहारा में कार्यरत, एक पत्रकार)