मीनाक्षी शर्मा
सुरेश के गोस्वामी जो कि एक फिल्म निर्माता, निर्देशक और लेखक हैं इनकी लिखी हुई पुस्तक ‘बर्निंग सफायर’ को लोकप्रिय गायक कैलाश खेर ने लांच किया. सुरेश गोस्वामी ने अपनी इस किताब में कश्मीर में रहने वाली एक महिला के बारे लिखा है, “कि किस तरह कश्मीर के मशेल में रहने वाली ७ वर्ष की एक छोटी सी बच्ची गुलाब को अपनी जिन्दगी में अनेकों कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. बड़ी होने पर उसे मालूम पड़ता है कि उसके प्यारा कश्मीर आतंकवाद के साये में किस तरह अपना बदहाल जीवन गुज़ार रहा है और किस तरह कश्मीरी पंडित अपने ही कश्मीर से विस्थापित होकर मर – मर कर अपनी जिन्दगी बिताने को मजबूर हैं.
बड़ी होने पर उसकी जिन्दगी का मकसद बस यही होता है कि किस तरह वो अपने कश्मीर की खुशियों को वापस लौटाये. इसके लिए ही वो दिन रात काम करती है. हालांकि वो जानती है कि उसके इस मकसद में कांटे बहुत हैं लेकिन बावजूद इसके वो अपने जीवन में आगे बढ़ती है और सफलता हासिल करती है.”
सुरेश गोस्वामी ने इस किताब के अलावा एक फीचर फिल्म “ज़ियारत” भी बनाई थी यह फिल्म भी कश्मीर पर ही आधारित थी. इसके साथ — साथ “माय हीरोज” नामक एक वृत्तचित्र को भी निर्मित व निर्देशित किया है