अनंत झा
झारखण्ड के चर्चित मामले तारा रक़ीबुल प्रकरण में फंसे देवघर जिले के डीएसपी अनिमेष नैथानी ने आज प्रभात खबर के देवघर जिला संवाददाता आशीष कुंदन पर सरेआम थप्पड़ जड़ दिया। मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार नेशनल शूटर तारा शाहदेव के उत्पीड़न कांड के मुख्य आरोपी रक़ीबुल से रिश्ते रखने के आरोप में देवघर जिला के डीएसपी अनिमेष नैथानी से रांची पुलिस ने पूछताछ की थी,जिसमे डीएसपी नैथानी ने रक़ीबुल से जान पहचान होने की बात कबुली थी। आज इसी मामले में अपनी सफाई देने के लिए डीएसपी अनिमेष नैथानी ने अपने कार्यालय में संवाददाता सम्मलेन बुलाया था। इस संवाददाता सम्मलेन में जब प्रभात खबर के पत्रकार आशीष कुंदन ने रक़ीबुल से संबंधो के बारे में डीएसपी से सवाल किया तो डीएसपी आपे से बाहर हो गए और वहीँ सबों के सामने पत्रकार को थप्पड़ मार दिया और बांकी पत्रकारों से बाहर निकल जाने को कहा। घटना से हतप्रभ मौके पर बाहर निकल आएं।
इसके बाद प्रेस क्लब की आपात बैठक बुलाई गयी। बैठक में इस घटना की तीव्र निंदा की गयी और डीएसपी अनिमेष नैथानी को निलंबित करने की मांग की गयी। बैठक में उपस्थित सभी पत्रकारों ने एक सुर में कहा कि यदि 36 घंटे के अंदर डीएसपी अनिमेष नैथानी को निलंबित नहीं किया गया तो सभी सरकारी कार्यक्रमों का बहिष्कार किया जाएगा। वहीँ मामले को लेकर देवघर नगर थाने में तहरीर दे दी गयी है। वहीँ प्रभात खबर के स्थानीय संपादक सुशील भारती ने डीएसपी नैथानी के इस हरकत को कायरतापूर्ण बताते हुए उनके निलंबन की मांग की है। देवघर जिले के सभी राजनीतिक दलों ने भी अख़बार के संवाददाता के ऊपर थप्पड़ मारने की इस घटना की तीव्र निंदा करते हुए कहा कि अगर 36 घंटे के अंदर डीएसपी अनिमेष नैथानी को निलंबित नहीं किया गया तो जोरदार आंदोलन चलाया जायेगा।