सिंगरौली। ।मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की सिंगरौली जिला इकाई द्वारा प्रांतव्यापी कार्यक्रम के तहत पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं व मांगों को लेकर अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर 1मई को प्रधानमंत्री के नाम अपर कलेक्टर श्री डी के जैन को ज्ञापन सौपा।
ज्ञापन सौंपते वक्त अपर कलेक्टर श्री जैन को संघ के प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी ने सौंपे गए ज्ञापन के मुख्य मुद्दों को संक्षिप्त में बताते हुए कहा के देश भर में श्रमजीवी पत्रकारों के साथ ज्यादती और रिपोर्टिंग के दौरान हमले हो रहें हैं ,जिस प्रकार चिकित्सकों के सुरक्षा के लिए कानून बनाया गया है उसी प्रकार के कानून बनाए जाने से पत्रकार रिपोर्टिंग के समय निर्भय हो कर अपने कर्तव्य का निर्वाहन कर सकेंगे ,जिन श्रमजीवी पत्रकारों कि रिपोर्टिंग के समय हत्या हो जाती है उनके आश्रितों में से एक को सरकारी नौकरी उपलब्ध कराई जाए,अधिमान्य पत्रकारों के कार्ड को नेशनल हाइवे पर मान्य किया जाए,रेलवे पत्रकारों के परिवारों को भी सुविधा दी जाए,राष्ट्रीय पत्रकार कल्याण आयोग बने और भोपाल पत्रकार भवन के लीज़ निरस्ती के आदेश को निरस्त करने कि मांग करते हुए प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन आपके माध्यम से संघ ने दिया है।
ज्ञापन देने के समय प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी, संभागीय सचिव अब्दुल रशीद,कार्यकारी अध्यक्ष धीरेन्द्रधर द्विवेदी ,जिला अध्यक्ष राजेंद्र त्रिपाठी,जिला सचिव आर एन पाण्डेय,संतोष द्विवेदी,देवेन्द्र पाण्डेय,हरीशचंद्र पाण्डेय,श्रीकांत द्विवेदी,अनिल कुशवाहा और ओम प्रकाश दुबे और सहित भारी संख्या में पत्रकार मौजूद रहें।