हिसार में कवरेज के दौरान पत्रकारों की पिटाई का मामला तुल पकड़ता जा रहा है. इस पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ अब पत्रकार सुप्रीम कोर्ट तक पहुँच गए हैं. इस घटना में घायल हुए पत्रकारों ने सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की है.अपील मामले की जांच और मुआवजे के लिए की गयी है.
नयी ख़बरें
टाइम्स नाऊ नवभारत पर चक्रव्यूह रचेंगे एंकर सुमित अवस्थी !
देश के अग्रणी न्यूज नेटवर्क्स में शामिल टाइम्स नेटवर्क ने अपने हिंदी चैनल टाइम्स नाउ नवभारत पर एक नए प्राइम-टाइम शो ‘ChakraView–with Sumit Awasthi’...










