वीरेंद्र यादव
बिहार के मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह और पूर्व मंत्री अखिलेश सिंह के नेतृत्व में 21 अक्टूबर को बिहार केसरी श्रीकृष्ण सिंह का जयंती समारोह आयोजित किया गया । इसके लिए राजधानी की प्रमुख जगहों पर बड़े-बड़े बैनर लगाए थे। उन बैनरों में मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की तस्वीर में सिर्फ एक पैर नजर आ रहा है। उनके साथ मीरा कुमार, नीतीश कुमार, रामचंद्र प्रसाद सिंह, शकील अहमद, सीपी जोशी की भी तस्वीर है।
उस बैनर में सीएम मांझी की तस्वीर में सिर्फ एक पैर दिख रहा है। फोटो देखने से स्पष्ट नजर आ रहा है कि यह तस्वीर स्वाभाविक नहीं है और इसे एडिट कर फोटो में सीएम का एक पैर गायब कर दिया गया है। यह विडंबना है कि इस कार्यक्रम के आयोजक महाचंद्र प्रसाद सिंह जीतनराम मांझी सरकार में मंत्री भी हैं।
अब सवाल यह उठता है कि सीएम के साथ ऐसी बदतमीजी किसने की। क्या मंत्री ने सीएम को अपमानित करने के लिए ऐसी तस्वीर लगवायी है। इस तस्वीर में ‘कलाकारी’ जिसने भी की हो, मंत्री भी इसकी जिम्मेवारी से बच नहीं सकते।