जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह

जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी में द्वितीय दीक्षांत समारोह का आयोजन, 200 छात्रों को मिली डिग्री
जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी में द्वितीय दीक्षांत समारोह का आयोजन, 200 छात्रों को मिली डिग्री

भोपाल, 2 दिसम्बर 2016: जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी (जेएलयू), भोपाल में शुक्रवार को दूसरे दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ | इसमें वर्ष 2016 में उत्तीर्णहुए छात्रों को डिग्रियां प्रदान की गई | प्रख्यात कानूनविद प्रो. (डॉ.) एन. आर. माधव मेनन समारोह के मुख्या अतिथि रहे साथ ही उन्होंने छात्रों को दीक्षांत समारोह में संबोधित भी किया | इस कार्यक्रम में चांसलर श्री हरिमोहन गुप्ता , वाईस चांसलर डॉ अनूप स्वरुप, डीन्स, जेएलयू गवर्निंग काउंसिल, बोर्ड ऑफ़ मैनेजमेंट के सदस्य, एकेडेमिक्स और इंडस्ट्री क्षेत्र से कई विशिष्ट हस्तियों, छात्र व उनके परिवारों, फैकल्टी, एलुमनाई तथा समस्त स्टाफ में भागीदारी की |

लगभग 200 ग्रेजुएट्स और पोस्ट ग्रेजुएट्स स्टूडेंट्स ने विभिन्न विषयों की डिग्रियां प्राप्त की| पांच छात्रों आकांशा जैन, अजय सिंह रावत, दीपक वासवानी, पलाश बदल व दीक्षा कपूर ने चांसलर्स गोल्स मैडल साथ ही अनुज गुरेले, दीक्षा जायसवाल, लवली सिंघल, ऐमन अज़ीम व मुकेश शुक्ला ने रैंक सर्टिफिकेट्स प्राप्त किये |

इस समारोह में मीडिया, मैनेजमेंट, लॉ तथा हयूमैनिटिज़ के क्षेत्र की चार प्रमुख हस्तियों को यूनिवर्सिटी द्वारा संबंधित कार्यक्षेत्रों में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए मानद उपाधि प्रदान की gAI | इनके नाम हैं – पदमश्री से सुशोभित एवं प्रख्यात कानूनविद प्रो. (डॉ.) एन. आर. माधव मेनन, टाटा क्लास एज इंडिया के सीईओ श्री नीरव खंभाती, याहू इंडिया के वाईस प्रेजिडेंट व मैनेजिंग डायरेक्टर श्री गुरमीत सिंह तथा सेंटर फॉर ग्लोबल नॉन किलिंग, यूएसए के संस्थापक प्रो. (डॉ.) ग्लेन डूरलैंड पेज |

अपनी प्रसन्नता जाहिर करते हुए यूनिवर्सिटी के चांसलर श्री हरिमोहन गुप्ता जी ने बताया ” यह दिन विशेष रूप से आज डिग्री प्राप्त कर रहे उन छात्रों के लिए महत्वपूर्ण हैं, जो अपने जीवन का नया अध्याय शुरू करने वाले हैं| वे यहाँ से मिली शिक्षा और अपने ज्ञान को समाज के सुधार में लगाएंगे और एक अच्छा नागरिक साबित होंगे| मुझे आशा है की आप सभी अपनी जिम्मेदारियां पूरी करते हुए देश एवं विश्व समाज को नयी दिशा देंगे|

प्रो. (डॉ.) एन. आर. माधव मेनन ने अपने संबोधन में कहा: मुझे जेएलयू से यह सम्मान ग्रहण करते हुए प्रस्सनता हो रही है| इस यूनिवर्सिटी ने विभिन्न अकादमिक क्षेत्रों में अपना परचम लहराया है, साथ ही अपने छात्रों को देश और दुनिया में हो रहे बुनियादी व तकनिकी बदलावों के अनुसार तैयार कर रहा है| यूनिवर्सिटी को उसके बेहतर कार्यों के लिए आगे भी तत्पर रहना चाहिए |

पिछले दीक्षांत समारोह में जेएलयू द्वारा ग्लोबल पीस लीडर डॉ दाइसाकु इकेडा तथा प्रख्यात कार्टूनिस्ट एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री नीलाभ बनर्जी को मानद उपाधि मिल चुकी है| (प्रेस विज्ञप्ति)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.