इंडिया टीवी के चेयरमेन रजत शर्मा का एक ट्वीट आजकल सुर्ख़ियों में है. ट्वीट आजतक/हेडलाइंस टुडे के पत्रकार राजदीप सरदेसाई पर कल हुए हमले से संबंधित है. ट्वीट में राजदीप की भर्त्सना करते हुए कहते रजत शर्मा लिखते हैं (ट्वीट का स्क्रीन शॉट) –
ट्वीट देखकर आप चौंक गए होंगे कि एक वरिष्ठ पत्रकार दूसरे वरिष्ठ पत्रकार के बारे ऐसा कह सकता है जबकी टेलीविजन न्यूज़ इंडस्ट्री में मूक सहमति है कि कुछ भी हो जाए एक-दूसरे की निंदा नहीं करनी है और न चैनल पर उस खबर को प्रसारित करना है. ऐसे में रजत शर्मा का ये ट्वीट चौंकाने वाला था.
लेकिन इस ट्वीट पर बखेड़ा शुरू होने के कुछ समय बाद ही रजत शर्मा ने ट्वीट करके सूचना दी है कि ये ट्वीट फर्जी है. वे लिखते हैं –
My legal dept taking action against fake tweets in my name. I condemn any attack on freedom of press, including manhandling with Rajdeep.
— Rajat Sharma (@RajatSharmaLive) September 29, 2014
मतलब साफ़ है रजत शर्मा के नाम का इस्तेमाल करके स्क्रीनशॉट और फोटोशोप की बदौलत यह ट्वीट तैयार किया गया और उसे सोशल मीडिया के माध्यम से फैलाया गया. ताकि राजदीप का पक्ष कमजोर हो.