शीर्षक देखकर चौकिये नहीं. ये हकीकत है कोई फ़साना नहीं, सास-बहू का ड्रामा नहीं. दरअसल टेलीविजन इंडस्ट्री के प्रतिष्ठित एनटी अवार्ड्स की हाल में घोषणा की गयी. इसमें अलग-अलग श्रेणियों में तमाम न्यूज़ एंकर-रिपोर्टर और चैनलों को सम्मानित किया गया.
इसी कड़ी में एक नाम इंडिया टीवी की इंटरटेनमेंट हेड चारुल मलिक का भी है. चारुल को लगातार दूसरे वर्ष बेस्ट इंटरटेनमेंट न्यूज़ एंकर का अवार्ड मिला.
लेकिन ये अवार्ड मिला तो उन्हें,लेकिन अवार्ड ले गया आजतक. क्योंकि अवार्ड आजतक के उस शो के लिए मिला जिसे आजतक में रहते हुए चारुल ने किया था. इसे कहते हैं काम की तारीफ़. चारुल चली गयी,लेकिन आजतक के लिए अवार्ड छोड़ गयी.








