-अनिल सिंह-
जिस सरकार ने खुद पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों को (निश्चित रूप से जिसमें आईएसआई के लोग शामिल रहे होंगे) पठानकोट एयरबेस के चप्पे-चप्पे का दौरा कराया, वो एनडीटीवी इंडिया पर पठानकोट हमले के उस कवरेज़ के लिए एक दिन का बैन लगा रही है जो हर चैनल व अखबारों में कमोबेश एक ही तरह से कवर किया गया था। चैनल से कहा गया है कि वो 9 नवंबर की रात 12.01 बजे से 10 नवंबर को रात 12.01 बजे तक कुछ भी न दिखाए।
जाहिर है कि एनडीटीवी इंडिया को सरकार विरोधी रुख की सज़ा दी जा रही है। यह मीडिया का गला घोंटनेवाली ऐसी लोकतंत्र-विरोधी कार्रवाई है जिसका विरोध न किया गया तो कल कोई भी नहीं बचेगा। इस समय एनडीटीवी इंडिया एकमात्र चैनल है जो सच को सच कहने की हिम्मत करता है और सरकार की हर बेज़ा हरकत पर वाजिब सवाल उठाता है।
कल दूसरे चैनलों को भी एनडीटीवी इंडिया की तरह ब्लैकआउट किया जा सकता है। ऐसे में उचित यही होगा कि कम से कम हिंदी के सारे न्यूज़ चैनल एनडीटीवी इंडिया के साथ एकजुटता दिखाते हुए 9 नवंबर की रात से 10 नवंबर की रात तक 24 घंटे का ब्लैकआउट कर दें।
(अनिल सिंह के फेसबुक वॉल से साभार)