IBN7 के पत्रकार ने पूछा अरविंद केजरीवाल से 16 सवाल

kejri gajniअरविंद केजरीवाल की तर्ज पर IBN7 के पत्रकार हरीश चंद्र बर्णवाल ने भी केजरीवाल से 16 सवाल पूछे हैं.  क्या केजरीवाल इसका जवाब देंगे. सवालों पर गौर फरमाएं :

 अरविंद केजरीवाल से 16 सवाल

1. क्या ये सही नहीं है कि अमेरिकी संस्था फोर्ड से आपके गहरे रिश्ते हैं? और हर साल लाखों करोड़ों रुपये का दान मिला। क्या ये सही नहीं है कि मनीष सिसोदियों के साथ आपने जो कबीर संस्था बनाई, उसे फोर्ड से 2007 से लेकर 2010 तक 86,61,742 रुपये मिले?

2. अमेरिकी महिला शिमरित ली से आपकी संस्था का क्या रिश्ता है? अचानक ऐसा क्या हुआ कि शिमरित ली ने भारत में आकर आपकी संस्था के लिए काम किया और आपकी संस्था को फोर्ड फाउंडेशन से दो लाख अमेरिकी डॉलर का अनुदान मिला? क्या ये सच नहीं है कि अरब देशों में जब आंदोलन खड़ा हो रहा था, उस समय शिमरित ली ने कई कार्यक्रमों की अध्यक्षता की थी? क्या ये सच नहीं है कि शिमरित ली काहिरा और फिलिस्तीन में संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त रहीं और फिर इसके बाद भारत आकर आपकी संस्था से जुड़ीं? क्या ये सच नहीं है कि शिमरित ली ने भारत में आराजकता के आंदोलन का तानाबाना बुना? और आपने भी खुद को डंके की चोट पर अराजक कहा।

3. क्या आपने कभी भी अमेरिकी संस्था फोर्ड के हितों को ध्यान में रखकर काम नहीं किया? आखिर क्यों आपका मोहल्ला सभा और स्वराज का कॉन्सेप्ट शिमरित ली की रिपोर्ट पर आधारित है, जिसमें भारत में लोकतंत्र की खामियों को उजागर किया गया है? आखिर क्यों जिन तीन देशों का जिक्र शिमरित ली अपनी रिपोर्ट में करती हैं, उन्हीं तीन देशों अमेरिका, ब्राजील और स्विट्जरलैंड का जिक्र आप भी करते हैं?

4. क्या आपको मेग्सेसे अवॉर्ड दिलाने में अमेरिकी संस्था फोर्ड ने मदद नहीं की, ताकि आपका कद भारत समेत पूरी दुनिया में बढ़ा सके? आखिर आपने इस देश के लिए ऐसा क्या किया कि आपको विदेशी संस्था फोर्ड ने मदद की और विदेश में इतने बड़े पुरस्कार से नवाजा गया?

5. क्या आप अंबानी का सिर्फ इसलिए विरोध नहीं करते ताकि भारतीय उद्योगपति बर्बाद हो जाएं और उनकी जगह किसी अमेरिकी ईस्ट इंडिया कंपनी का कब्जा हो जाए? क्या फोर्ड के पैसे से आपने इस मिशन को अंजाम तक पहुंचाने की कोशिश नहीं की? क्या आपको पता नहीं है कि अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA और फोर्ड में गहरा ताल्लुकात है? अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA और फोर्ड फाउंडेशन के दस्तावेजों पर आधारित एक किताब 1999 में आई थी। किताब का नाम है Who paid the piper? The CIA and the cultural cold war… क्या फ्रांसेस स्टोनर सॉन्डर्स की इस किताब में आपने नहीं पढ़ा कि कैसे अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA दुनिया भर के एनजीओ को मदद पहुंचाकर अपने हिसाब से वहां काम करवाती है?

6. 22 अगस्त 2012 को कबीर संगठन के दफ्तर पर क्यों छापा मारा गया था? क्या ये सच नहीं है कि CIA, फोर्ड और आपकी संस्था के रिश्तों पर दिल्ली हाईकोर्ट में एक मामला चल रहा है?

7. फोर्ड फाउंडेशन के अलावा कोका कोला और लेहमेन ब्रदर्स से आपके क्या रिश्ते हैं? क्या ये सच नहीं है कि आपने इन संगठनों से करोड़ों रुपये अपनी संस्था के लिए लिए? डच दूतावास से आपके क्या रिश्ते हैं?

8. क्या ये सही नहीं है कि दक्षिण एशिया में फोर्ड की प्रमुख एडमिरल रामदास की सबसे बड़ी बेटी कविता एन. रामदास हैं। जबकि एडमिरल रामदास आपके गॉडफादर हैं, जो आपके नामांकन के दौरान भी आपके साथ मौजूद रहे। वहीं एडमिरल रामदास की पत्नी लीला रामदास “आप” के विशाखा गाइडलाइन पर बनी कमेटी की प्रमुख हैं?

9. क्या ये सही नहीं है कि एडमिरल रामदास को भी मेग्सेसे अवॉर्ड मिला है? इसके अलावा एडमिरल रामदास के परिवार, आपकी संस्था और अमेरिकी संस्था फोर्ड के बीच गहरा ताल्लुकात है?

10. क्या ये सच नहीं है कि सरकारी नौकरी में रहते हुए आपने गैर कानूनी काम किया? न सिर्फ गैर सरकारी संस्था बनाई, बल्कि विदेशों से आपने करोड़ों रुपये हासिल किए? क्या ये आरोप सही नहीं है कि आपने सरकारी नौकरी में करते हुए गैर सरकारी संस्था से 25 हजार रुपये मासिक भत्ता लिया?

11. क्या ये सही नहीं है कि आपके 20 साल के IRS के करियर में आपका कभी भी दिल्ली से बाहर ट्रांसफर नहीं किया गया? अशोक खेमका जैसे ईमानदार अफसर का 20 साल में 43 बार ट्रांसफर किया गया? आप भी ये मानते हैं कि ईमानदारी से इस देश में खासकर दिल्ली में काम करना मुश्किल है। ऐसे में सवाल ये है कि आपने क्या बेईमानी की या फिर आपने कब कहां अधिकारियों या मंत्रियों को घूस खिलाई कि जिसकी वजह से आपका दिल्ली से बाहर कभी ट्रांसफर नहीं किया गया?

12. क्या नियम यह नहीं कहता कि किसी भी IRS अधिकारी की पोस्टिंग एक जगह पर 3 साल से ज्यादा नहीं हो सकती? ऐसे में सवाल ये है कि आखिर नैतिकता और ईमानदारी की दुहाई देने वाले आप जैसे शख्स ने इस पर सवाल खड़ा क्यों नहीं किया?

13. आपकी पत्नी और IRS अधिकारी सुनीता केजरीवाल भी दिल्ली में सालों से कैसे डटी हुई हैं? आखिर कैसे आपके अलावा आपकी पत्नी सुनीता केजरीवाल पर भी केंद्र सरकार मेहरबान है? कहीं ऐसा तो नहीं कि विदेशी संस्था फोर्ड फाउंडेशन आपके लिए और आपकी पत्नी के लिए केंद्र सरकार तक पर दबाव डाल रही हो? क्योंकि आपके और आपकी पत्नी के ट्रांसफर से सीधे सीधे फोर्ड फाउंडेशन का दिल्ली में दबाव डालना आसान नहीं होगा?

14. क्या ये सही नहीं है कि आपकी केंद्र में सरकार बने तो आप जम्मू और कश्मीर को भारत से अलग करन का रास्ता प्रशस्त करने में साथ नहीं देंगे? क्या ये सही नहीं है कि आपकी केंद्र में सरकार बने तो आप जम्मू और कश्मीर में जनमत सर्वेक्षण करवाएंगे और फिर मौका मिला तो जम्मू कश्मीर को देश से अलग कर देंगे? अगर ये सच नहीं है तो फिर इस बात का क्या जवाब है कि आपने अपनी पार्टी के फाउंडर सदस्य प्रशांत भूषण के खिलाफ देशद्रोही बयान देने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की? आज भी प्रशांत भूषण आपकी पार्टी के अहम सदस्य हैं?

15. क्या ये सही नहीं है कि आपने राष्ट्र विरोधी बयान देने वाले लोगों को अपनी पार्टी में जगह दी? क्या ये सही नहीं है कि माओवादियों का समर्थन करने वालों को आपने समर्थन दिया? क्या ये सही नहीं है कि इस देश में न्यूक्लियर प्लांट का विरोध करने वाले, देश के विकास में स्थापित किए जाने वाले बड़े-बड़े प्रोजेक्ट का विरोध करने वाले लोगों को आपने न सिर्फ समर्थन दिया बल्कि उन्हें टिकट भी दे रहे हैं?

16. क्या ये सही नहीं है मुख्यमंत्री बनने के बाद दिल्ली में आपने उप राज्यपाल से दो आलीशान फ्लैट की मांग की, जिसे तत्काल उप राज्यपाल ने पूरी कर दी? क्या ये भी सही नहीं है कि आपने खुद सरकारी बंगला और गाड़ी न लेने की कसम खाई थी? लेकिन आपने इसे लेने के लिए न तो पब्लिक की राय ली, न जनमत सर्वेक्षण करवाया और न ही SMS से पोल करवाया?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.