उत्तराखंड के राजनीतिक उथल-पुथल वाले माहौल में ‘समाचार प्लस’ चैनल के स्टिंग ने पिछले दिनों भूचाल खड़ा कर दिया. पहली बार लोगों ने टीवी पर एक मुख्यमंत्री को विधायकों की खरीद-फरोख्त की योजना बनाते हुए देखा. हालाँकि हरीश रावत ने स्टिंग को पहले नकारने की कोशिश की और फिर सीबीआई के फेरे में पड़ने पर स्टिंग में अपनी उपस्थिति को मान लिया.इस स्टिंग को समाचार प्लस के सीईओ और एडिटर-इन-चीफ ‘उमेश कुमार’ ने किया.
कई महीने बीत जाने के बावजूद स्टिंग की गूँज अब तक बरक़रार है. स्टिंग के असर से मुख्यमंत्री हरीश रावत को सीबीआई जांच का सामना कर पड़ रहा है तो समाचार प्लस को उत्तराखंड में आए दिन ब्लैकआउट का. पूरे मुद्दे पर समाचार प्लस के एडिटर-इन-चीफ उमेश कुमार ने बेबाकी से मीडिया खबर के संपादक पुष्कर पुष्प से बात की.बातचीत में उन्होंने स्टिंग कैसे हुए,इसका भी खुलासा किया है. लेकिन पूरा इंटरव्यू पढ़ने के लिए आपको करना होगा थोड़ा इंतजार. मीडिया खबर पर बहुत जल्द पूरा इंटरव्यू. तब तक देखिए समाचार प्लस का चर्चित स्टिंग :