टेलीविजन पत्रकार हरिश्चंद्र बर्णवाल ने लंबी पारी खेलने के बाद IBN7 को अलविदा कह दिया है. कहा जा रहा है कि अपनी नई किताब ‘मोदी सूत्र’ को पूरा करने के लिए उन्होंने चैनलों की दुनिया से कुछ वक्त के लिए विराम लिया है.गौरतलब है कि इसके पहले उन्होंने ‘मोदी मंत्र’ और ‘टेलीविजन की भाषा’ नाम की किताब भी लिखी थी. टेलीविजन की भाषा के लिए उन्हें पत्रकारिता के बड़े सम्मानों में से एक भारतेंदु हरिश्चंद्र सम्मान भी मिल चुका है. बहुमुखी प्रतिभा के धनी हरीश चंद्र बर्णवाल को कविता और संगीत का भी शौक है. इसके पहले उनका एक काव्य संग्रह ‘सच कहता हूँ’ भी आ चुका है.
जामिया मिल्लिया इस्लामिया से टेलीविजन पत्रकारिता की पढाई करने वाले हरीश ने स्टार न्यूज़ के साथ टेलीविजन पत्रकारिता की शुरुआत में की. फिर जब चैनल7 बदलकर IBN7 हो गया तब वे मुंबई से दिल्ली इस चैनल में आ गए और तब से तमाम उठापटक के बीच भी वे IBN7 के साथ जुड़े रहे. मीडिया खबर की तरफ से उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाये.
वीडियो में देखिये उनके पत्रकारिता का सफरनामा –