निमिष कुमार, वरिष्ठ पत्रकार-
@ स्मृति ईरानी पर भद्दे कमेंट करनेवाले एक सज्जन को अनफ्रेंड कर दिया…माफ कीजिए, यदि आप इतने ‘आजादी’ वाले इन्टेलेक्चुअल है कि बलात्कारियों टाइप का साथ दें, तो मैं आपके against हूं…@
वो मुझे शायद किसी कार्यक्रम में मिले थे या हर साल होनेवाले एक सेमिनार के जरिए शायद जानते होंगे..मैंने उनकी फेसबुकी मित्रता स्वीकार ली..आज उनके एक कमेंट पर उनकी वॉल पर गया, तो हक्का-बक्का रह गया…एक इंजीनियर, जो खुद एक बेटा-बेटी का बाप है..एक रिटायर्ड अंकल..एक शोहदे टाइप का बेरोजगार टाइप का लड़का..विदेश में रहने वाली एक देवीजी..एक और देवी..सारे के सारे ये कमेंट कर रहे थे – कि स्मृति ईरानी ने ये सारा ड्रामा किया है..वो भी पब्लिसिटी के लिए…मैंने उन कमेंट वालों से लिखकर पूछा- तुम्हारे यहां परिवार की किसी महिला के साथ ऐसा, या इससे बुरा हुआ ना, तो हम मी़डिया वाले चलाएंगे- पब्लिसिटी के लिए महिला ने रेप करवाया..तब कैसा लगेगा?
स्मृति ईरानी वाला वाकया क्या है- वो एयरपोर्ट से घर लौट रहीं थी। तब दिल्ली यूनिवर्सिटी के मोतीलाल नेहरु कॉलेज में पढ़ने वाले ये चार लड़के अपने किसी दोस्त की साउथ दिल्ली में पार्टी से शराब पीकर लौट रहे थे..joy ride कर रहे थे..और कार में एक महिला को देखकर उसका पीछा करने, वीडियो बनाने और अश्लील इशारे कर रहे थे..इस पर स्मृति ईरानी ने ये एक्शन लिया..उन्हें महिला का पीछा करने, अश्लील इशारे करने की धाराएं लगी हैं…मंत्री की कार का पीछा करने की कोई धारा नहीं होती…
मैं शर्मसार हूं कि मेरे देश में इतने नीच, गंदे लोग है, जो सिर्फ इसीलिए फेमस लोगों को गरियाते हैं, क्योंकि अपनी जिंदगी में वो कुछ नहीं कर पाए..फूंके हुए कारतूस रह गए..दगी हूई चिलम..और उसमें औरतें भी हैं..हाय, वो 12 वीं पास इतनी नामवाली बन गई, और मैं तो कुछ नहीं कर पाई..हाय..
@सोशल मीडिया