आईटी नियमों को ध्यान में रखकर गूगल ने भारत में उसके प्लेटफॉर्म पर मौजूद लाखों आपत्तिजनक कंटेंट को हटा दिया है. गूगल के अनुसार , इस अभियान के तहत भारत में मई और जून के महीनों में 11.6 लाख से अधिक आप्पतिजनक ऑनलाइन कंटेन्ट को हटा दिया गया है. इन कंटेंट को लेकर यूजर्स ने शिकायत दर्ज करवायी थी. यह कार्रवाई आईटी नियमों के तहत किया गया है.
गूगल ने अपनी स्वचालित पहचान प्रक्रियाओं के माध्यम से मई में हार्मफुल कंटेन्ट के 634,357 और जून 2021 के लिए 526,866 को हटा दिया.