मोदी मंत्रीमंडल के मंत्री गिरिराज सिंह के समर्थक का ‘गो एयर’ में स्वच्छ भारत अभियान देखिए

गिरिराज सिंह
गिरिराज सिंह

मिलिए स्वच्छ भारत के इस सपूत से, गो एयर की फ्लाइट में खैनी( तंबाकू) खाते हुए

इनसे मिलिए..ये अपने सांसद गिरिराज सिंह को राज्यमंत्री बनाने यानी उनके शपथ ग्रहण समारोह की शोभा बढ़ाने विमान से चलकर दिल्ली आए और रास्ते में इत्मिनान से विमान के भीतर खैनी( तंबाकू) चुनियाते रहे, उसकी डस्ट विमान की फर्श पर गिराते रहे..ये स्वच्छ भारत अभियान और प्रधानसेवक की नशामुक्त भारत की परिकल्पना को एक नई उंचाई दे रहे थे. यानी समुद्रतल की 36 हजार की उंचाई से सफाई और नशामुक्ति के नए नमूने पेश कर रहे थे.
इनसे मिलिए..ये अपने सांसद गिरिराज सिंह को राज्यमंत्री बनाने यानी उनके शपथ ग्रहण समारोह की शोभा बढ़ाने विमान से चलकर दिल्ली आए और रास्ते में इत्मिनान से विमान के भीतर खैनी( तंबाकू) चुनियाते रहे, उसकी डस्ट विमान की फर्श पर गिराते रहे..ये स्वच्छ भारत अभियान और प्रधानसेवक की नशामुक्त भारत की परिकल्पना को एक नई उंचाई दे रहे थे. यानी समुद्रतल की 36 हजार की उंचाई से सफाई और नशामुक्ति के नए नमूने पेश कर रहे थे.
इनसे मिलिए. ये आज गो एयर की फ्लाइट से अपने सांसद गिरिराज सिंह को मंत्री बनाने आए हैं. प्रधानसेवक ने जिस मंत्रीमंडल का विस्तार किया है, उसमे इनके सांसद( नवादा, बिहार) को भी राज्यमंत्री की शपथ दिलायी गयी. ये महाशय अपने दल-बल के साथ विमान में सवार हुए और इसके पहले कि शपथ ग्रहण समारोह की शोभा बढ़ाते, विमान में अकेले ऐसे शख्स रहे जो स्वच्छ भारत को एक नई उंचाई पर ले जा रहे थे. नई उंचाई का मतलब फकत इतना है कि ये समुद्र तल की धरातल से 36 हजार फीट उंचाई पर बैठकर, विमान के भीतर खैनी चुनिया रहे थे.

ये कौन नहीं जानता है कि प्रधानसेवक ने दो नंबर की मन की बात( दूसरा एपीसोड) में नशा मुक्ति को लेकर भी चिंता जाहिर की है और वो भी एक श्रोता की अपील पर…तो ऐसे में ये महाशय स्वच्छ भारत और नशा मुक्त भारत दोनों सपनों को इस उंचाई पर जाकर साकार कर रहे थे. हमारा देश सिर्फ जमीन पर ही क्यों, आसमान पर जाकर इतिहास रचे..हां ये जरुर है कि आप और हम ये हरकत किसी भी विमान में नहीं कर सकते.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.