प्रेस विज्ञप्ति
यूपी कैडर के आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर खुल कर एसपी, बिहार मानवाधिकार आयोग अमिताभ कुमार दास का साथ दे रहे हैं. बीएचआरसी अध्यक्ष जस्टिस बिलाल नाजकी के साथ केन्द्रीय गृह सचिव और बिहार के प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि सही प्रशासनिक दृष्टिकोण के अनुसार श्री दास जैसे वरिष्ठ आईपीएस अफसर की कही गयी बात को सही समझते हुए उनके साहस की प्रशंसा करनी चाहिए, जब तक वे गलत नहीं साबित नहीं हो जाती हैं.
अखिल भारतीय सेवा आचरण नियमावली में अगस्त 2014 को हुए नवीनतम संशोधन, जिसमे प्रत्येक आईपीएस अफसर से संविधान की सर्वोच्चता और लोकतान्त्रिक मूल्यों के प्रति वचनबद्ध रहने और भारत की संप्रभुता और अखंडता और देश की सुरक्षा और लोक व्यवस्था की रक्षा करने की अपेक्षा की गयी है, का हवाला देते हुए श्री ठाकुर ने कहा कि श्री दास ने जो भी किया वह इन नियमों के तहत उनकी ड्यूटी में आता है.
उन्होंने कहा कि इस बात से कोई अंतर नहीं पड़ता कि श्री दास फील्ड ड्यूटी की जगह बीएचआरसी में तैनात हैं. अतः उन्होंने श्री दास द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच करने उन पर आवश्यक कार्यवाही करने का अनुरोध किया है. साथ ही अनुरोध किया है कि श्री दास के खिलाफ तभी कार्यवाही की जाए जब यह साबित हो जाए कि उनके आरोप गलत थे और किसी गलत उद्देश्य से लगाए गए थे.