पीटीआई
हैम्बर्ग. जर्मनी के उत्तरी तटीय शहर हैम्बर्ग में एक अख़बार के दफ्तर पर हमले की खबर है। इस अखबार ने फ्रांसीसी पत्रिका ‘शार्ली एब्दो’ के विवादित कार्टूनों को फिर से प्रकाशित किया है।
पुलिस अधिकारी के हवाले से समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, ‘ समाचार पत्र की इमारत में खिड़की से पत्थर फेंके गए। इसके बाद कुछ जलती हुई चीजें भी खिड़की से फेंकी गई। हालांकि इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ है।’ इस हमले में इमारत की दो निचली मंजिल को थोड़ा नुकसान पहुंचा है।
दरअसल जर्मनी के अखखार, ‘हम्बर्गर मॉर्गनपोस्ट’ ने फ्रैंच पत्रिका ‘शार्ली एब्दो’ के पत्रकारों की हत्या होने के बाद पैगंबर मोहम्मद के तीन कार्टूनों को पहले पन्ने पर प्रकाशित किया। अखबार ने हमले के बाद अपनी खबर से सवाल उठाया था कि क्या लोगों को इतनी आजादी नहीं मिलनी चाहिए कि वे किसी विचार के खिलाफ बोल या लिख सकें।
पुलिस ने इस हमसे के सिलसिले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।