इलाहाबाद में कुंभ मेला प्रशासन ने एक फ्रेंच फोटोग्राफर और हेलिकॉप्टर कंपनी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. ये रविवार को दोपहर शाही स्नान के समय घाट पर एकदम नीचे उड़ान भरकर बिना अनुमति तस्वीरें ले रहा था. इसकी वजह से वहाँ अफरा-तफरी मचने लगी थी और फिर अधिकारियों ने किसी तरह एयर फ़ोर्स से हस्तक्षेप करके उसे हटवाया.
फ्रेंच फोटोग्राफर को हिरासत में ले लिया गया है और तस्वीरें भी जब्त कर ली गई हैं. यह हेलिकॉप्टर दोपहर करीब ढाई बजे सेक्टर बारह के ऊपर उड़ रहा था. अचानक वह एकदम नीचे आ गया. इलाहाबाद के कमिश्नर देवेश चतुर्वेदी ने बताया कि फोटोग्राफर और हेलि काप्टर कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है.
उनका कहना है, “इतने नीचे हेलिकाप्टर उड़ने से स्नान के लिए अपार जन समूह में कौतूहल और चिंता पैदा हो गई थी, नावें हिलने लगी थीं. इसलिए बमरौली एयरफोर्स स्टेशन को मेसेज करके उसे फ़ौरन ग्राउंड कराया गया. कैमरा जब्त करके एफआईआर दर्ज की गई.” आगे के कदम के लिए एयर फ़ोर्स , भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार को लिखा गया है. अभी तक पूरे मामले को गोपनीय रखा गया है.
(बीबीसी से साभार)