दिल्ली में स्वतंत्र लेखक मंच का आयोजन

प्रेस विज्ञप्ति

अखिल भारतीय स्वतंत्र लेखक मंच साहित्य उत्सव एवं सम्मान समारोह हर बीतते साल के साथ यह साहित्यिक लिहाज से और समृद्ध हो रहा है.24 दिसंबर 2014 को मुक्त धारा ओडिटोरियम भाई वीर सिंह मार्ग, गोल मार्केट, नई दिल्ली 110001 में शाम 5 बजे आयोजित 24 वाँ वार्षिक साहित्य उत्सव महामना श्री मदन मोहन मालवीय, आदर्श पुरुष, मोहम्मद रफ़ी प्रख्यात गायक, श्री धर्मवीर भारती,लेखक कवि नाटककार,श्री बनारसीदास चतुर्वेदी,प्रसिद्ध पत्रकार, एवं श्री जैनेन्द्र कुमार, प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक कथाकार को समपिंत है।इस मौके पर देश के 5 प्रेरणा स्रोत की महान हस्तीयो की याद मे उनकी जयंती के रूप मे मनाई जा रही है। साहित्य उत्सव में साहित्य, कला, संगीत और फिल्मों के क्षेत्र की कई हस्तियों की कला का प्रदर्शन होगा।

उद्घाटन सत्र मे भारत की कई हस्ती अनूठी कलात्मक औेर सांस्कृतिक विरासत पर मंथन करेंगे। बदलते समय के साथ नये परिवेश में हिन्दी का तालमेल किस तरह का है इस विषय पर विचारक विचार व्यक्त करेंगे।

अखिल भारतीय स्वतंत्र लेखक मंच के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह स्वतंत्र ने बताया अखिल भारतीय स्वतंत्र लेखक मंच पनी समृद्ध सांस्कृतिक और साहित्यिक विरासत के लिए पहचाना जाता है, इसके बावजूद यहां कभी इतना गरिमामय समारोह नहीं हुआ इसीलिए हमने इसकी शुरुआत करने के बारे में सोचा और आज हम 24 वाँ वार्षिक साहित्य उत्सव समारोह मनाया जाएगा।

साहित्य उत्सव में उम्मीद जताई जा रही है कि भारत भर के जाने माने साहित्यकार ,पत्रकार कवि, कलाकार और लेखक यहां जुटेंगे, और साहित्यिक परम्पराओं पर विचारो और काव्य के माध्यम से चर्चा करेंगे।

इस साल साहित्य उत्सव में भारत की विभिन्न क्षेत्र में सराहनीय सेवाओं को निभाने वाली के कई हस्तीयो को सम्मानित किया जाएगा । इस साल सम्मानित होने वाली हस्तीयो मे डॉ सरोजिनी प्रीतम. श्री नरेंद्र चंचल.श्री राजेश कुमार गाबा,श्री जनार्दन चौधरी,प्रो. एच.के. दास,श्री अमित अग्रवाल,श्री ताहिर हुसैन,स्वाति जैसलमेरिया ,श्री रामानुज मालानी,श्रीमती संगीता माहेश्वरी ,पं बी एल शर्मा,श्री अशोक कुमार पाण्डेय,डॉ. हरिदत्त शर्मा,श्रीमती एकता विश्नोई,श्री राकेश त्यागी,डॉ. एस के खन्ना,डॉ. अंजू गुप्ताश्रीमती पूनम बत्रा,श्री पवन सिंघल,सुश्री शहला निगार,डॉ. निशा रावत,श्री सुरेश पवार,डॉ. सलज भटनागर,डॉ. गौरव ज्ञान,श्रीमती बीना भदौरिया,श्री अशोक राज छंगाणी,श्री वी.डी. चारण,श्री विरेन्द्र परिहार,डॉ. अमित मंगल,श्री भगवान दास,श्री शिव शंकर बोहरा,श्री शंकर आकास,अनिल लढ़ा, मनोज शर्मा,कल्पेश बजाज,डां नम्रता शाही,डॉ उमेश कुमार पटेल,मो एम.निजामुद्दीन, सीमा असीम सक्सेना,श्री ज्ञानेंद्र कुमार गुप्ता,प्रतिमा मिश्रा,नौशाब सुहैल दतियावी,अनामिका मिश्रा,श्री भगत सिंह राका,श्री विनय कंसल,मास्टर उदिय भास्कर वैश्य।

इस साहित्य उत्सव की खासियत यह रही कि लगभग हर सत्र के दौरान किसी न किसी लेखक की पुस्तक का लोकार्पण हुआ।

राजू बोहरा

मीडिया प्रभारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.