दीपक चौरसिया की आप प्रशंसा कर सकते हैं या फिर आलोचना. लेकिन उन्हें नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता. अपनी बेबाकी के लिए भी वे जाने जाते हैं और इसीलिए टेलीविजन न्यूज़ के सबसे अधिक चर्चित चेहरों में उनका नाम भी शुमार है.
अभी हाल ही में उन्होंने एक मीडिया वेबसाईट को इंटरव्यू दिया तो यहाँ भी बेबाक राय देने से नहीं चूके. दीपक चौरसिया ने इंटरव्यू में कहा कि आज के समय में पत्रकार वो है जो लिखता है, दिखता है और बिकता है.
उसके अलावा अपनी पीठ भी थपथपाई कि भूत – प्रेत के समय में भी उन्होंने ऐसी खबरें नहीं की. हालाँकि खली के साथ की गयी कुश्ती और राखी सावंत के साथ किये गए शो पर जब सवाल पूछा गया तो बातों से उसे भी जस्टिफाय कर दिया.
ख़ैर यही दीपक जी की खासियत है कि बातों में उनसे कोई जीत नहीं सकता. टेलीविजन के स्क्रीन पर बोलते हुए वे जिस चीज को चाहे जस्टिफाय कर सकते हैं. यही इनका गुण भी है और शायद अवगुण भी है.
लेकिन इतने बेबाक दिखने वाले दीपक चौरसिया इस बार एक मामले में बेबाकी नहीं दिखा पा रहे हैं. वैसे बात छोटी हैं पर मतलब बड़ा. वेबसाईट के साथ बातचीत करते हुए दीपक चौरसिया ये कहने से साफ़ बचते नज़र आते हैं कि वे इंडिया न्यूज़ के साथ जुड़ रहे हैं. हमेशा वे न्यूज़ एक्स ग्रुप का नाम लेते रहे. यहाँ तक कहा कि न्यूज़ एक्स ग्रुप के हिंदी चैनल …….
उनकी बातचीत का लब्बोलुआब कुछ ऐसे निकल रहा है जैसे कि न्यूज़ एक्स ने इंडिया न्यूज़ का अधिग्रहण किया हो. जबकि वास्तविकता उलटी है. इंडिया न्यूज़ ने अपने ब्रांड को मजबूत करने के लिए अंग्रेजी चैनल न्यूज़ एक्स का अधिग्रहण किया. ऐसे में इंडिया न्यूज़ को पेरेंट कंपनी माना जाएगा और इसी का नाम लिया जाना चाहिए.
लेकिन दीपक इससे बच रहे हैं और न्यूज़ एक्स ग्रुप का नाम बार – बार ले रहे हैं. हो सकता हो कि भविष्य में इसका नाम बदल दिया जाए. लेकिन जब ऐसा होगा तब देखा जाएगा , फिलहाल तो इसे इंडिया न्यूज़ के नाम से जाना जाता है.
दीपक चौरसिया इंडिया न्यूज़ में काम तो कर रहे हैं लेकिन नाम लेने में संकोच कर रहे हैं. ऐसे में दीपक से सवाल पूछने का दिल करता हैं कि दीपक जी इंडिया न्यूज़ का नाम लेने में जी बहुते घबड़ा रहा है का? मनु शर्मा वाली स्टोरी याद आ जाती होगी.
(एक दर्शक की नज़र से)