नहीं रहे दैनिक भास्कर समूह के अध्यक्ष रमेशचंद्र अग्रवाल ,प्र.मोदी ने दुःख जताया

दैनिक भास्कर समूह के चेयरमेन रमेशचंद्र अग्रवाल का निधन हो गया. वे 72 वर्ष के थे. बुधवार सुबह अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उन्‍हें अपोलो अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों की कोशिश के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका.

ramesh chandra aggrwal, chairmen, dainik bhaskar
रमेशचंद्र अग्रवाल, चेयरमेन, दैनिक भास्कर

दैनिक भास्कर समूह के चेयरमेन रमेशचंद्र अग्रवाल का निधन हो गया. वे 72 वर्ष के थे. बुधवार सुबह अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उन्‍हें अपोलो अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों की कोशिश के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका. उनके निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने दुख जताते हुए ट्वीट किया –

Saddened by the passing away of Shri Ramesh Chandra Agarwal. His notable contribution to the media world will always be remembered.

वही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी संवेदना जाहिर करते हुए लिखा –

भास्कर समूह के चेयरमैन श्री रमेश अग्रवाल जी के असामयिक निधन का समाचार अत्यंत दुखदायी है। वह संवेदनशीलता,त्वरित निर्णय हेतु याद किये जायेंगे.

रमेशचंद्र अग्रवाल का जीवन परिचय –

– 30 नवंबर 1944 को उत्तर प्रदेश के झांसी में जन्मे रमेशचन्द्र अग्रवाल 1956 में पिता सेठ श्री द्वारकाप्रसाद अग्रवालजी के साथ भोपाल आये.

– उन्होंने 1958 में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से दैनिक भास्कर की नींव रखी.

-1983 में इंदौर संस्करण की शुरुआत की.

-1996 में भास्कर पहली बार मध्य प्रदेश से बाहर निकला और राजस्थान पहुंचा.आज भास्कर 14 राज्यों में 62 संस्करण के साथ न सिर्फ देश का नंबर-एक अखबार है, बल्कि सर्कुलेशन के मामले में दुनिया का चौथा सबसे बड़ा अखबार बन गया है।

– रमेशचन्द्र अग्रवाल के ही नेतृत्व में समूह ने हिंदी अखबार दैनिक भास्कर, गुजराती अखबार दिव्य भास्कर, अंग्रेजी अखबार डीएनए, मराठी समाचार पत्र दिव्य मराठी, रेडियो चैनल माय एफएम और डीबी डिजिटल को न केवल लांच किया बल्कि मीडिया जगत में सबसे अग्रणी भी बनाया.

– उनके परिवार में बेटे सुधीर अग्रवाल, गिरीश अग्रवाल, पवन अग्रवाल और बेटी भावना अग्रवाल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.