मुलायम जन्मदिन जश्न की शीघ्र जांच करेगा बाल अधिकार आयोग

रामपुर में मुलायम सिंह के जन्मदिन समारोह के लिए स्कूलों की बंदी और बच्चों को मुलायम सिंह के नारे लगाने के लिए घंटों खड़ा रखने के मामले में सामाजिक कार्यकर्त्ता डॉ नूतन ठाकुर द्वारा भेजी शिकायत पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग शीघ्र जांच करेगा.

शिकायत संख्या 201400001016 पर दर्ज इस ऑनलाइन शिकायत में डॉ ठाकुर ने कहा था कि एक नेता, जिन्हें ये बच्चे संभवतः जानते तक नही थे, के लिए नारे लगाने को इन बच्चों को घंटों खड़ा रखना आईपीसी की धारा 342 में अपराध है. यह भी कहा गया था कि 21 और 22 नवम्बर को डीएम रामपुर सी पी त्रिपाठी के आदेशों पर इस जश्न के लिए कई स्कूलों को बंद करने का आदेश देना शिक्षा का अधिकार अधिनियम का घोर हनन है.

आज उन्होंने आयोग के सदस्य-सचिव कार्यालय से बात की तो उन्हें बताया गया कि यह शिकायत शीघ्र ही आयोग के किसी सदस्य को सुपुर्द की जायेगी जिनके द्वारा एक सप्ताह में जांच की कार्यवाही शुरू की जायेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.