एक कहावत है कि अल्लाह मेहरबान तो गधा पहलवान. वर्तमान हालात में ये कहावत फिट भी बैठ रही है. गधों पर आजकल सब मेहरबान हैं और सुर्ख़ियों में वे ही छाये हुए हैं.पहले उ.प्र.के मुख्यमंत्री ने गुजराती गधों का जिक्र किया और उसमें प्र.मोदी समेत महानायक अमिताभ बच्चन को भी घेर लिया.उसके बाद तो चैनलों पर गधे ही गधे छा गए.मतलब राजनीति से लेकर चैनलों तक गधे ही गधे। आजतक की श्वेता सिंह से लेकर पुण्य प्रसून बाजपेयी तक ने गधे के गुण गिनाए.श्वेता सिंह ने गुजराती गधों को सर्वगुण संपन्न बताया तो रिपोर्टर गोपी घांघर ने इन्हें शर्मिला बताया.देखिए तस्वीरों के जरिए चैनल मेहरबान तो गधा पहलवान –
नयी ख़बरें
टाइम्स नाऊ नवभारत पर चक्रव्यूह रचेंगे एंकर सुमित अवस्थी !
देश के अग्रणी न्यूज नेटवर्क्स में शामिल टाइम्स नेटवर्क ने अपने हिंदी चैनल टाइम्स नाउ नवभारत पर एक नए प्राइम-टाइम शो ‘ChakraView–with Sumit Awasthi’...











