एक कहावत है कि अल्लाह मेहरबान तो गधा पहलवान. वर्तमान हालात में ये कहावत फिट भी बैठ रही है. गधों पर आजकल सब मेहरबान हैं और सुर्ख़ियों में वे ही छाये हुए हैं.पहले उ.प्र.के मुख्यमंत्री ने गुजराती गधों का जिक्र किया और उसमें प्र.मोदी समेत महानायक अमिताभ बच्चन को भी घेर लिया.उसके बाद तो चैनलों पर गधे ही गधे छा गए.मतलब राजनीति से लेकर चैनलों तक गधे ही गधे। आजतक की श्वेता सिंह से लेकर पुण्य प्रसून बाजपेयी तक ने गधे के गुण गिनाए.श्वेता सिंह ने गुजराती गधों को सर्वगुण संपन्न बताया तो रिपोर्टर गोपी घांघर ने इन्हें शर्मिला बताया.देखिए तस्वीरों के जरिए चैनल मेहरबान तो गधा पहलवान –
नयी ख़बरें
सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों से निपटने को संसदीय पैनल की...
नई दिल्ली: संसदीय स्थायी समिति ने फर्जी खबरों को लोकतंत्र और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए "गंभीर खतरा" बताते हुए इसके खिलाफ कड़े उपाय अपनाने...