न्यूज़ चैनलों की असल पूँजी उनका कंटेंट होता है.लेकिन कोई आपके कंटेंट को ही उड़ा ले जाए तो तकलीफ होना स्वाभाविक है.इंडिया टीवी के मैनेजिंग एडिटर अजीत अंजुम ऐसी ही तकलीफ से गुजर रहे हैं.
हालाँकि उन्होंने चैनल का नाम नहीं लिखा है लेकिन चोरी के आरोपी सबसे तेज चैनल के लड़कों को पहचानना कोई ज्यादा मुश्किल नहीं.वे फेसबुक पर लिखते हैं –
अजीत अंजुम
चैनलों में शोज़ के नाम चुराने की पुरानी परंपरा है .. आज किसी ने हमारा चुरा लिया…तीन घंटे से एक शो का प्रोमो चल रहा था , अभी अचानक एक चैनल ने कॉपी करके चिपका लिया …
कोई बात नहीं चलता है ..हर न्यूज रूम में ऐसे लोग होते हैं, जो तुरंत कॉपी करते हैं …नामचोर हर चैनल में होते हैं …कोई चैनल अछूता नहीं.
इस कमेंट पर आयी कुछ प्रतिक्रियाएं –
Vipin Chaubey सर कौन है वो कमबख़्त
Yogesh Pratap Singh Pinkubhai कोई बात नहीं शब्दो का खेल है और आप इस खेल के शहंशाह है
Plss Mokama आज की पत्रकारिता कट एंड़ पेस्ट भर की रह गयी हैं|
पुष्कर पुष्प न्यूज़ इंडस्ट्री में चोरी की परंपरा पुरानी है.
Umashanker Shukladarpan जैसे समंदर से कोई पानी चुरा कर चोर नही बन सकती ठीक उसी तरह किसी न्यूज का मुखडा और चरित्र चुरा लेने से कोई चोर नही बन सकता
नये पुराने साथी यह जानते है बिना अखबार पढे और न्यूज देखे चार लाईने लिखना भी कितना मुश्किल होता है
यह नकल नही आवश्यक परम्परा है जो सब करते है
Satish Gautam मेनेजमेन्ट…कॉस्ट कटिंग के नाम पर इंटर्न को प्रोड्यूसर और ऑपरेटर को एडिटर समझकर वहाली करेगे तो कॉपी पेस्ट करने वाले वेअक्ल चोर ही होंगे और आप ऐसे चोरो को आसानी पकड़ भी लगे बाकि फेसबुक चर्चा करने का सोशल प्लेटफार्म है ही।
Amit Tiwari आपने चुराया की नही कभी?