समाचार टुडे में फेरबदल, मनीष कुमार और रितेश झा की एंट्री

समाचार टुडे
समाचार टुडे
मनीष वर्मा
मनीष वर्मा

समाचार टुडे वेब चैनल में बड़े फेरबदल हुआ है। एंकर कम असिस्टेंट प्रोड्यूसर शादाब वारसी की मैनेजमेंट ने जहां छुट्टी कर दी है, वहीं उनके स्थान पर मनीष वर्मा को जगह दी गई है। मनीष कुमार वर्मा समाचार टुडे से पहले समाचार टाइम्स में अपनी सेवा दे चुके हैं, जबकि सीसीएन, चैनल वन के अलावा मनीष कुमार वर्मा प्रिंट मीडिया से भी जुडे रह चुके हैं। उन्होंने पत्रकारिता की शुरूआत वॉयस ऑफ लखनऊ से की और उसके बाद कुछ दिन अनंत टाइम्स में भी काम किया। फिल्ड रिपोर्टिंग में कई साल का तजुर्बा लेने के बाद मनीष वर्मा ने समाचार टाइम्स से इन हाउस काम शुरू किया था, जिसके बाद वो समाचार टुडे में पहुंचे। मनीष वर्मा को फिलहाल कुछ समय के लिए मुजफ्फरनगर वाले ऑफिस से अटैच किया गया है… हालांकि उनकी रिपोर्टिंग एनसीआर स्थित हैड ऑफिस को ही रहेगी। कुछ समय बाद मनीष वर्मा को एनसीआर ऑफिस बुला लिया जाएगा।

रितेश झा
रितेश झा

मनीष वर्मा के साथ-साथ तकरीबन 12 साल का लंबा अनुभव रखने वाले रितेश झा ने भी समाचार टुडे में बतौर कार्यकारी निर्माता यानि इग्जे़क्यूटिव प्रोड्यूसर के रूप में नई पारी की शुरूआत की है। रितेश झा ने दैनिक जागरण से पत्रकारिता की शुरूआत की तो फिर पीछे मुडकर नहीं देखा। ईटीवी हैदराबाद में करीब 5 साल सेवा देने के बाद छत्तीसगढ़ के रायपुर में आईबीसी, राजस्थान के जयपुर में फर्स्ट इंडिया और चंडीगढ में डे एंड नाइट में भी कार्य किया। हिंदी पर मजबूत पकड़ और बड़ा शब्दकोष अपने पास रखने वाले रितेश झा की राजनीतिक खबरों भी बड़ी मजबूत पकड़ है। मूल रूप से झारखंड के रहने वाले रितेष झा फिलहाल समाचार टुडे के संपादकीय विभाग में अहम किरदार निभा रहे हैं।

रितेष झा और मनीष कुमार वर्मा के अलावा मनीष कुमार मित्तल ने बतौर वीडियो एडिटर, विकाश कुमार ने वेब डिपार्टमेंट और विकास सैनी ने बतौर रिपोर्टर जॉइन किया है। आपको बता दें कि समाचार टुडे के लखनऊ ब्यूरो हैड सोनू वर्मा की भी मैनेजमेंट ने छुट्टी कर दी है, जबकि आगरा से राज शर्मा को भी हटा दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.