भारत में चीन के सामान के बहिष्कार की मुहिम जोर पकडती जा रही है. अब तो पातंजलि के कर्ताधर्ता और योग गुरु बाबा रामदेव भी चीन के सामान के विरोध में उतर आए हैं.
बाबा रामदेव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि चीन के सामानों की ख़रीद बंद करके ही चीन पर नियंत्रण किया जा सकता है.चीन के सामान को ख़रीदना देश के दुश्मन की मदद करने जैसा है.उन्होंने कहा, दीवाली से लेकर सभी त्यौहारों पर, यहां तक कि हमारे घर में राम, कृष्ण, हनुमान और गणेश जी की भी मूर्तियां चीन से आ रही हैं.
बहरहाल चीन के सामान का पूरी तरह से तुरंत बहिष्कार कर देना संभव भी नहीं जान पड़ता. लेकिन बहिष्कार का समर्थन करने वाले अपने-अपने तरीके से जागरूकता फ़ैलाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी क्रम में एक एनीमेशन भी जारी किया गया. देखें –