ओम थानवी,संपादक,जनसत्ता
जहाँ भारतीय चैनलों ने अपने दस्ते अमेरिका भेज कर ऐसी हवा बना रखी है जैसे एक मोदी ही संयुक्त राष्ट्र की आम सभा को पहुंचे हों, वहीं अमेरिकी अखबार-टीवी ‘करिश्माई’ मोदी को जरा घास नहीं डाल रहे, न ही अमेरिकी शासन। इसलिए सुनते हैं अमेरिकी समाज में इस आगमन की अाहट ही सुनाई नहीं देती।
न्यूयॉर्क में भारत के राजदूत और अन्य भारतीय अधिकारियों ने अमेरिका में अपने प्रधानमंत्री की अगवानी की! स्वागत में होटल के गिर्द भारतीय मूल के मोदी समर्थक मौजूद थे।
हाँ, इस बीच संजीदा भूपेंद्र चौबे ने यह रिपोर्ट करने का साहस कर लिया कि करिश्मे की कथा दूर, आम लोग तो वहां मोदी का नाम तक नहीं जानते। मोदी का फोटो दिखाकर चौबे कहते हैं, ये हैं भारत के प्रधानमंत्री। जवाब मिलता है – सचमुच?
यहाँ क्लिक करके भूपेंद्र चौबे की रिपोर्ट देख सकते हैं –
http://ibnlive.in.com/videos/501940/watch-how-much-do-the-people-of-us-know-about-modi.html?fb_action_ids=10152333284074147&fb_action_types=og.likes