गणेश चतुर्थी पर भूमंत्र विवाह डॉट कॉम का शुभारंभ, सांसद कालीचरण सिंह ने किया लॉन्च

Bhumihar Matrimonial Website

पटना, 27 अगस्त 2025। सामाजिक और सांस्कृतिक रिश्तों को मजबूत बनाने की दिशा में एक अहम पहल करते हुए भूमंत्र फाउंडेशन ने बुधवार को भूमंत्र विवाह डॉट कॉम नामक विशेष वैवाहिक वेबसाइट लॉन्च की। यह मंच पूरी तरह से भूमिहार ब्राह्मण समुदाय को समर्पित है और इसका शुभारंभ गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर किया गया।

इस अवसर पर चतरा (झारखंड) के सांसद श्री कालीचरण सिंह ने वेबसाइट का औपचारिक उद्घाटन किया। उन्होंने कहा,

“भूमंत्र विवाह का शुभारंभ पूरे समुदाय के लिए एक ऐतिहासिक और सामाजिक पहल है। आज के समय में जब विवाह संस्था को नई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में यह मंच योग्य वर-वधुओं और उनके परिवारों को जोड़ने का एक सशक्त माध्यम बनेगा। भूमंत्र फाउंडेशन का यह कदम समाज को नई दिशा देगा और परंपराओं को आधुनिकता से जोड़ेगा। इसके लिए भूमंत्र बधाई की पात्र है।”

भूमिहार ब्राह्मण समुदाय के लिए विशेष वैवाहिक मंच

भूमंत्र फाउंडेशन के संस्थापक ओम प्रकाश ने कहा कि विवाह केवल दो व्यक्तियों का ही नहीं बल्कि परिवारों और परंपराओं का भी मिलन होता है। इसी सोच के साथ इस वेबसाइट की पंचलाइन ‘रिश्तों की डोर’ रखी गई है।

उन्होंने बताया,

“भूमंत्र विवाह के माध्यम से हमारा प्रयास है कि योग्य वर-वधुओं को एक सुरक्षित, विश्वसनीय और समुदाय-आधारित मंच उपलब्ध कराया जाए, जहाँ वे अपने जीवनसाथी की तलाश सहजता से कर सकें।”

ओम प्रकाश ने आगे कहा कि ‘भूमंत्र विवाह’ नाम अपने आप में दिव्य है। इसमें भूमि, मंत्र और विवाह जैसे गहरे अर्थ वाले शब्द हैं जो स्थिरता, पवित्रता और समर्पण के प्रतीक हैं। यह मंच रिश्तों को स्थायित्व और दिव्यता प्रदान करने की दिशा में प्रयासरत रहेगा।

भूमंत्र विवाह वेबसाइट की प्रमुख खासियतें

  • पूरी तरह से भूमिहार ब्राह्मण समुदाय पर केंद्रित वैवाहिक मंच
  • 100% सत्यापित प्रोफाइल उपलब्ध
  • परिवारों को भी जोड़ने वाला मंच
  • आधुनिक तकनीक और पारंपरिक मूल्यों का संगम

सामाजिक मिशन और भूमंत्र फाउंडेशन की पहल

भूमंत्र फाउंडेशन हमेशा से शिक्षा, संस्कृति और सामाजिक सौहार्द के लिए काम करता रहा है। अब भूमंत्र विवाह डॉट कॉम के जरिए संस्था ने एक और सामाजिक पहल की है, ताकि समुदाय के भीतर वैवाहिक रिश्तों को नया आयाम दिया जा सके और पारिवारिक मूल्यों को और मजबूत किया जा सके।

आधिकारिक वेबसाइट: https://bhumantravivah.com

( प्रेस विज्ञप्ति )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.