पैसों के अभाव में बंद हो चुके चैनल ‘भास्कर न्यूज़’ को लेबर कोर्ट ने फटकारा है और अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि पत्रकारों की बकाया राशि का भुगतान 27 दिसंबर तक हो जाना चाहिए,नहीं तो कुर्की-जब्ती कर दी जाएगी.
दरअसल चैनल बंद हो जाने और सैलरी न मिलने की स्थिति देख भास्कर न्यूज़ के पत्रकार लेबर कोर्ट की शरण में पहुँचे थे. लेबर कोर्ट ने इस संबंध में जांच की और भास्कर न्यूज़ के दफ्तर का भी दौरा किया. उसके बाद चैनल की मालकिन ‘हेमलता अग्रवाल’ को कल लेबर कोर्ट में बुलाया था.
लेकिन उन्होंने अपनी जगह प्रतिनिधि के तौर पर समीर अब्बास और रविशंकर को भेज दिया. जिसपर उन्हें फटकार मिली और साथ में अल्टीमेटम भी कि पत्रकारों की बकाया राशि का भुगतान करो या फिर कुर्की-जब्ती के लिए तैयार रहे.
अब देखते हैं 27 तक क्या होता है. वैसे हेमलता अग्रवाल के लिए बेहतर तो यही होता कि वे पत्रकारों की बकाया राशि का भुगतान करके इस सारे झंझट से मुक्त हो लें. बिना विजन के चैनल खोलेंगी तो ऐसे दिन तो देखने ही पड़ेंगे ना.
लेकिन आपसे ज्यादा तो उन पत्रकारों का बुरा हुआ जो आपकी तरह किसी प्रयोग के लिए नहीं बल्कि रोजी-रोटी की तलाश में आपके चैनल में आए थे. आपने उनका दीपावली-दशहरा-नया साल और सुनहरा भविष्य सब चौपट कर दिया.