महाराष्ट्र की क्षेत्रीय पार्टी शिवसेना की अलग तरह की छवि है. इस छवि का निर्माण ‘बाल ठाकरे’ की रही है और इस छवि के कारण पूरा मुंबई थर्राता था. खौफ कुछ इस कदर था कि पत्रकार भी सवाल पूछने से डरते थे. क्योंकि पत्रकारों की पिटाई के मामले में भी शिवसेना आगे रहती थी. लेकिन उस माहौल में भी रजत शर्मा जैसे कुछ पत्रकार मौजूद थे जो कड़े सवाल पूछने से पीछे नहीं हटते थे. ऐसा ही एक इंटरव्यू अपने पाठकों के लिए हम पेश कर रहे हैं जिसमें रजत शर्मा की अदालत में स्वर्गीय बाल ठाकरे हाजिर हुए और सवाल-जवाब का जो दौर चला, वह बेहद दिलचस्प है. पत्रकारिता के छात्रों को यह इंटरव्यू जरूर देखना चाहिए –
नयी ख़बरें
गणेश चतुर्थी पर भूमंत्र विवाह डॉट कॉम का शुभारंभ, सांसद कालीचरण...
पटना, 27 अगस्त 2025। सामाजिक और सांस्कृतिक रिश्तों को मजबूत बनाने की दिशा में एक अहम पहल करते हुए भूमंत्र फाउंडेशन ने बुधवार को...