नोटबंदी के बाद एटीएम से लेकर न्यूज़ चैनलों के स्क्रीन तक पर मारा-मारी मची हुई है. अपने-अपने तरीके से विश्लेषण चल रहा है. लेकिन पुण्य प्रसून बाजपेयी ने अपने कल के दसतक में इसे मौत की कतार की संज्ञा देते हुए दर्शकों का स्वागत करने से मना कर दिया और उसकी वजह भी बतायी और साथ में मोदी सरकार की रगड़ाई भी की देखिये वीडियो –
नयी ख़बरें
टाइम्स नाऊ नवभारत पर चक्रव्यूह रचेंगे एंकर सुमित अवस्थी !
देश के अग्रणी न्यूज नेटवर्क्स में शामिल टाइम्स नेटवर्क ने अपने हिंदी चैनल टाइम्स नाउ नवभारत पर एक नए प्राइम-टाइम शो ‘ChakraView–with Sumit Awasthi’...










