पटना। पटना रेलवे स्टेशन पर आज एक निजी समाचार चैनल के एक पत्रकार और एक कैमरामैन के साथ कथित तौर पर हाथपाई की गयी तथा दोनों मीडियाकर्मियों ने इसके लिए रेलवे के मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक (सीसीएम) महबूब रब और उनके लोगों पर दोषारोपण किया। इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
ईटीवी के पत्रकार नीलकमल और कैमरामैन राहुल कुमार ने आरोप लगाया है कि वे पटना रेलवे स्टेशन पर टीटी द्वारा यात्रियों से अवैध वसूली की सूचना मिलने पर जब रिपोर्ट कवर करने वहां पहुंचे तो वहां महबूब रब और उनके लोगों ने उन्हें ऐसा करने से रोका और उन्हें धमकी दी कि सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगाकर उन्हें जेल भिजवा देंगे।
नीलकमल और कैमरामैन राहुल कुमार ने आरोप लगाया है कि वे जैसे ही अपने वाहन पर सवार होने स्टेशन के पार्किंग इलाके में पहुंचे रब के लोगों ने उनपर हमला बोल दिया उनकी बुरी तरह पिटाई कर दी।
इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से भारतीय दंड संहिता और रेलवे अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत पटना रेलवे स्टेशन के राजकीय रेल पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अरविंद कुमार रजक ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि ईसीआर के महाप्रबंधक मधुरेश कुमार ने मामले की जांच का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि सीसीएम सहित रेलवे कर्मियों और पत्रकार के बीच जो कुछ भी हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है। हमारे महाप्रबंधक ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। इस बीच इस घटना की मीडिया संगठनों और राजनीतिक दलों ने निंदा करते हुए सीसीएम और उनके लोगों के खिलाफ कडी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।