लाइव इंडिया से जुडे अशोक राज, एनसीपी और ऐवीऐशन सेक्टर पर रखेंगे नज़र

अशोक राज
अशोक राज
लाइव इंडिया चैनल से नये लोगों के जुड़ने का सिलसिला जारी है. पहले प्रबल प्रताप मैनेजिंग एडिटर के पद पर नियुक्त हुए, फिर एन के सिंह एडिटर इन चीफ बने. इसी कड़ी में नया नाम अशोक राज का भी जुड़ गया है. अशोक राज ऐवीऐशन सेक्टर का बीट देखेंगे और उनकी नियुक्ति प्रिंसपल कॉरसपोंडेंट के तौर पर हुई है. वे दिल्ली नेशनल ब्यूरो में रहेंगे. 1 अक्टूबर से उन्होंने चैनल को ज्वाइन भी कर लिया. इसके पहले वे IBN7 के साथ थे. पूर्व में स्टार न्यूज़ (इंटर्न) और लहरें के साथ भी काम कर चुके हैं. दिल्ली में रहते हुए एविएशन सेक्टर के साथ राजनीतिक ख़बरों को भी देखेंगे. एनसीपी को देखने का काम भी इन्हें ही देखा गया है. इसी ग्रुप के मराठी चैनल ‘मी मराठी’ चैनल को भी ये अपनी सेवायें देंगे. गौरतलब है कि इन्हें बंगाली और मराठी भाषा भी आती है. नयी पारी के लिए उन्हें बधाई.

इस संबंध में 1 अक्टूबर को अपने फेसबुक वॉल पर वे जानकारी देते हुए लिखते हैं :
Today I joined LIVE INDIA National Hindi News Channel as a PRINCIPAL CORRESPONDENT at its DELHI Office. It was great experience to work with IBN7, national news channel for a long time. My previous experience and exposure gained through working with STAR NEWS (INTERN), LEHREN AND IBN7, interaction with AVIATION PROFESSIONAL, political leaders, social workers, activists,authors, media colleagues, guidance from my seniors and friends, encouragement from superiors and viewers, all these factors helped me to achieve Today`s position and new great challenge to prove myself. I don’t have words to thank everybody, especially YOU! Request you to continue your guidance and cooperation as before. On this important day of my life, I assure I will try my best to prove that I was capable to handle every new challenge with Success.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.